मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक टीचर ने स्टूडेंट को इंग्लिश नहीं पढ़ पाने के कारण खौफनाक सजा दी है।
घटना बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के प्रायमरी स्कूल खेड़ली बाजार का है। यहां चौथी कक्षा की एक छात्रा को इंग्लिश पढ़ना नहीं आया, इसी कारण टीचर ने बेरहमी से पीटा।
टीचर ने छात्रा के साथ जमकर मारपीट की उसके बाल भी जमकर पकड़कर खींचे, जिसके कारण छात्रा के सिर से बाल उखड़ गए हैं।
छात्रा के साथ शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से मारपीट की है कि वह अब स्कूल का नाम सुनकर भी डर रही है। ऐसे में छात्रा के परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
कलेक्टर ने इस मामले में तुरंत जांच के लिए जिला मुख्यालय से टीम भेजने के आदेश दिए हैं।
एक महिला टीचर द्वारा छात्रा के साथ की गई मारपीट से परिजनों में काफी आक्रोश है। वे अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डरने लगे हैं।
छात्रा ने रोते रोते बताया कि टीचर ने उसे इंग्लिश पढ़ने बोला था, लेकिन वह नहीं पढ़ पाई इस कारण उसके साथ मारपीट की गई।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच करवाई जा रही है। अगर शिक्षिका दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।