Hindi

कौन है महिला से जूते के लेस बंधवाने वाला ये SDM, मोहन यादव ने हटाया

Hindi

एमपी में अफसर की करतूत

एमपी में सीएम मोहन यादव के एक्शन के बाद भी अफसरों के कारनामे खत्म नहीं हो रहे हैं। अब एक एसडीएम के द्वारा महिला से अपने जूतों के लेस बंधवाने का मामला सामने आया है।

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम असवन राम चिरावन

महिला से एक अपने जूते के लेस बंधवाने वाले यह अफसर असवन राम चिरावन हैं। जो सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम पर पदस्थ थे। लेकिन इस घटना के बाद अब उन्हें हटा दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम ने कहा-गनीमत है सिर्फ हटाया...

सीएम मोहन यादव ने एसडीएम को हटाने के साथ कहा-गनीमत है कि एसडीएम को सिर्फ हटाया, सस्पेंड नहीं किया। बीमार हैं तो छुट्‌टी पर चले जाते, किसने रोका है।

Image credits: social media
Hindi

'नारी सम्मान सर्वोपरि'

सीएम ने आगे कहा-,एसडीएम ने जो किया जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।'

Image credits: social media
Hindi

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह घटनाक्रम 22 जनवरी का बताया जाता है। जब चितरंगी में मंदिर के बाहर एक महिला कर्मचारी एसडीएम असवन राम चिरावन के जूते की लेस बांधते नजर आई थी। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम ने कारनामे के बाद दी सफाई

मामले पर सफाई देते हुए एसडीएम कहा- महिला कर्मचारी उनकी मदद कर रही थी। महिला कर्मचारी ने भी कहा कि जूते की लेस उन्होंने अपनी स्वेच्छा से बांधी।

Image credits: GOOGLE

फ्रांस से लौटी इंजीनियर भाभी की बाथरूम में मौत, देवर की थी शादी

Ayodhya Ram Mandir : 40 किलो चॉकलेट से बना राम मंदिर, 1 साल तक चलेगा

मकर सक्रांति MP नर्मदा-क्षिप्रा में लगाएं डूबकी, धूल जाएंगे सारे पाप

रात को अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंचे CM मोहन यादव, बंद कमरे में हुई बात