कौन हैं DSP यशस्वी शिंदे: मैडम के एक लेटर ने MP में मचा रखा है हड़कंप
Madhya Pradesh Oct 05 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
यशस्वी शिंदे ने ट्रांसफर के बाद दिया इस्तीफा
पुलिस अधिकारी यशस्वी शिंदे का दो दिन पहले ही एसडीओपी मनासा से डीएसपी अजाक के पद पर ट्रांसफर हुआ था। लेकिन उन्होंने नाराजगी जताई और नौकरी से रिजाइन कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
रिजाइन लेटर ने पुलिस विभाग में मचाया हड़कंप
अफसर ने पुलिस मुख्यालय (भोपाल) और पुलिस महानिरीक्षक (IG), उज्जैन को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया था। इस लेटर के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई।
Image credits: social media
Hindi
क्या रही यशस्वी शिंदे के इस्तीफे की वजह
एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने एक दिन बाद ही इस्तीफा वापस ले लिया। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि उन्होंने किस वजह से इस्तीफा दिया था।
Image credits: social media
Hindi
खंडवा जिले की रहने वाली हैं यशस्वी शिंदे
यशस्वी शिंदे मूलरूप से मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की रहने वाली हैं। पुलिस विभाग में आने से पहले वह एक फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करती थीं।
Image credits: social media
Hindi
फिजियोथेरेपिस्ट से बनीं DSP
यशस्वी शिंदे ने बताया कि साल 2013 में एक ट्रेनी IPS Officer अपनी अंगुली की समस्या लेकर मेरे पास आए थे। जब मैं फिजियोथेरेपिस्ट थीं। उन्होंने मुझे पुलिस में आने की सलाह दी।
Image credits: social media
Hindi
एक सलाह से पुलिस अफसर बनीं यशस्वी
शिंदे ने कहा कि अफसर की सलाह के बाद मैंने MPPSC की तैयारी करना शुरू कर दिया। उसके बाद मैंने एक्जाम पास किया और डीएसपी के पद पर चयन हो गया।