Madhya Pradesh

कौन हैं सुमेर सिंह सोलंकी जो बन सकते हैं MP के CM, कभी नहीं लड़ा चुनाव

Image credits: social media

सीएम रेस में सुमेर सिंह सोलंकी भी

भोपाल से लेकर दिल्ली तक एक ही सवाल है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। क्योंकि इस बार रेस में आधा दर्जने नेताओं के नाम रेस में हैं। एक नाम सुमेर सिंह सोलंकी का भी है।

Image credits: social media

मध्यप्रदेश में 21 फीसदी आदिवासी आबादी

सुमेर सिंह सोलंकी की पहचान एक आदिवासी नेता के तौर पर है। इस बार आदिवासियों बेल्ट से भाजपा 24 जीती है। साथ ही मध्यप्रदेश में 21 फीसदी आदिवासी आबादी है।

Image credits: social media

मोदी और शाह के काफी करीबी

सुमेर सिंह सोलंकी अभी मध्य प्रदेश कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। सोलंकी पीएम मोदी और अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है। वह दोनों के चहेते नेता हं।

Image credits: social media

संघ परिवार के भी भरोसेमंद हैं सोलंकी

सुमेर सिंह एक युवा नेता हैं वो कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रहे हैं। पीएम के आलवा वो संघ परिवार के भी भरोसेमंद और चहेते हैं।

Image credits: social media

हर वर्ग के चहेते हैं सोलंकी

सुमेर लो प्रोफाइल नेता हैं वह चर्चा में रहने से ज्यादा काम करते हैं। ऐसे इकलौते आदिवासी चेहरे के तौर पर पहचान है, जो दूसरे वर्गों में भी स्वीकार्य हैं।

Image credits: social media

सोलंकी के नाम से लोकसभा में फायदा

सुमेर लो प्रोफाइल नेता हैं वह चर्चा में रहने से ज्यादा काम करते हैं। ऐसे इकलौते आदिवासी चेहरे के तौर पर पहचान है, जो दूसरे वर्गों में भी स्वीकार्य हैं।

Image credits: social media