मुंबई की संस्कृति CA परीक्षा में देश में नं-2, पिता-भाई भी चार्टर्ड AC
Maharashtra Jan 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुंबई की संस्कृति की देश में दूसरी रैंक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज सीए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर मधुर जैन पहले स्थान पर हैं तो मुंबई की संस्कृति दूसरी रैंक लाई हैं।
Image credits: social media
Hindi
संस्कृति का पूरा नाम संस्कृति अतुल पलोरिया
बता दें कि सीए फाइनल की परीक्षा में देश में दूसरी नंबर की रैंक लानी वाली संस्कृति का पूरा नाम संस्कृति अतुल पलोरिया है। जो कि मुंबई की रहने वाली हैं।
Image credits: social media
Hindi
इमैक्युलेट गर्ल्स हाई स्कूल से दसवीं
संस्कृति अतुल पलोरिया की पूरी स्कूलिंग पढ़ाई मुंबई से ही हुई है। संस्कृति ने 10वीं तक की पढ़ाई मैरी इमैक्युलेट गर्ल्स हाई स्कूल से की है।
Image credits: social media
Hindi
नरसी मोनजी कॉलेज से इकोनॉमिक्स पढ़ाई
वहीं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई संस्कृति ने मुंबई के ही नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की है।
Image credits: social media
Hindi
बीकॉम के साथ शुरू की सीए की तैयारी
22 साल की संस्कृति ने स्कूलिंग के बाद संस्कृति ने बीकॉम की डिग्री ली हुई है। इसके लिए उन्होंने एचआर कॉलेज में पढ़ाई की। संस्कित ने ग्रेजुएशन के साथ ही सीए की तैयारी शुरू कर दी थी।
Image credits: social media
Hindi
संस्कृति के पिता-भाई भी चार्टर्ड अकाउंटेंट
खास बात यह है कि सीए फाइनल परीक्षा में 800 में से 599 नंबर हासिल करने वाली संस्कृति के पिता और भाई भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। यानि उनका पारिवारिक माहौल सीए वाला है।