Hindi

मैं प्यार में थी-वो हैवान निकला, प्रिया बोली 'खूबसूरत लाइफ बन गई नर्क'

Hindi

मुंबई के ठाणे में रहती हैं प्रिया सिंह

मुंबई के ठाणे की रहने वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी और अपने बॉयफ्रेंड की क्रूरता कहानी बयां कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र के MSRDC डायरेक्टर का बेटा है आरोपी

प्रिया ने सीनियर आईएएस अफसर और महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डायरेक्टर के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर गाड़ी से कुचलने और जान से मारने आरोप लगाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया ने कहा वो प्यार करता था...

प्रिया ने कहा कि कल तक अश्वजीत मेरे लिए प्यार करता और जान छिड़कता था। लेकिन जब मुझे उसका सच पता चला तो वह मेरी ही हत्या करने वाला था।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सिंह ने बताई अपनी लव स्टोरी

प्रिया ने कहा है कि ‘हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। में उसके साथ जिंदगी भर रहना चाहती थी। लेकिन उसने मुझसे खुद के शादीशुदा वाली बात छिपाकर रखी थी।

Image credits: social media
Hindi

हाथ-पैर और कमर की टूट चुकीं हड्डियां

मुझे उसकी मैरिड वाली बात पता चली तो मैं उससे मिलने गई। लेकिन उसने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे ‘मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियां टूट गई हैं, बाएं कंधे से लेकर कूल्हों तक चोटें हैं।

Image credits: social media
Hindi

11 दिन से अस्पताल में एडमिट है प्रिया

पुलिस से गुहार करते हुए प्रिया ने कहा-उस पर हत्या का केस दर्ज हो, मैं तो मरने वाली थी, लेकिन भगवान ने बचा लिया। मैं 11 दिनों से अस्पताल में एडमिट हूं।

Image credits: social media
Hindi

11 दिसंबर की शाम पता चला सच

प्रिया का कहना है कि उसने प्रेमी अश्वजीत को 11 दिसंबर की शाम एक फंक्शन में उसकी पत्नी के साथ देख लिया था। जब मुझे पता चला कि वो मैरिड है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर

बता दें कि 26 साल की प्रिया सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वह महाराष्ट्र के आईएएस के बेटे के साथ लंबे समय से रिलेशन में थीं।

Image credits: social media

सिपाही का बेटा दाऊद ऐसे बना डॉन, पहली चोरी पर पिता ने घर से निकाला था

हॉरर कहानी: हर तरफ जख्म-टूटीं हड्डियां, अफसर के बेटे ने नर्क बनाई LIFE

गर्लफ्रेंड को पता चला BF का ऐसा खतरनाक राज, लड़के ने ऊपर चढ़ा दी कार

कभी अंबानी से ज्यादा थी दौलत, अब न घर बचा ना गाड़ी, कौन है बिजनेसमैन