Hindi

गर्लफ्रेंड को पता चला BF का ऐसा खतरनाक राज, लड़के ने ऊपर चढ़ा दी कार

Hindi

गर्लफ्रेंड को जान से मारने बुलाया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक बड़े अफसर के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को जान से मारने के लिए उसके ऊपर कार चढ़ा दी। वजह लड़की को उसका राज पता चल गया था।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अफसर का बेटा है आरोपी

आरोपी बॉयफ्रेंड की पहचान अश्वजीत गायकवाड़ के रूप में हुई है। जो कि . महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डॉयरेक्टर यानि आईएएस अफसर का बेटा है।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह

अश्वजीत और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह का अफेयर चल रहा था। आरोपी ने गर्लफ्रेंड से यह बात छिपाई थी कि वह शादीशुदा है। लेकिन जब प्रिया को सच पता चला तो बवाल हो गया।

Image credits: social media
Hindi

होटल में बुलाया और चढ़ा दी कार

आरोपी ने 11 दिंसबर को प्रिया को एक होटल में मिलने बुलाया। इसके बाद शादीशुदा वाली वाली बात विवाद होने लगा। तो आरोपी ने पहले तो प्रिया को पीटा, फिर उसके ऊपर कार चढ़ा दी।

Image credits: social media
Hindi

अश्वजीत का काला सच बताया

प्रिया ने कहा अश्वजीत मुझसे कहता था कि शादी मैं तुमसे ही करूंगा। वो खुद को बैचलर बताता था। लेकिन उसने धोख दिया है। जब मुझे पता चला तो मुझे मारने की कोशिश की।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम पर शेयर की कहानी

प्रिया ने घटना और प्रेमी के धोखे वाली बात इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही चोटों की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सिंह मुंबई में रहती

26 वर्षीय प्रिया सिंह मुंबई में रहती है। वो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, उसके लाखों फॉलोअर हैं। लेकिन फिलहाल वो गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

Image credits: google

कभी अंबानी से ज्यादा थी दौलत, अब न घर बचा ना गाड़ी, कौन है बिजनेसमैन

दो माह की मोहलत और इन शर्तों के साथ मराठा आंदोलन पर विराम, यहां देखें

कौन हैं मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल, अब छोड़ा पानी

मुकेश अंबानी का मॉल क्यों है देश में नंबर-1, जानिए इसकी वो खासियतें