दो माह की मोहलत और इन शर्तों के साथ मराठा आंदोलन पर विराम, यहां देखें
Maharashtra Nov 03 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
मनोज जारंगे ने सरकार को दिसंबर तक का दिया समय
मराठा आंदोलन के प्रमुख मनोज जारंगे ने सरकार को दिसंबर तक आरक्षण तय करने का समय दिया है। सरकार के तय समय तक रिजर्वेशन न देने पर 2 जनवरी से आंदोलन होगा।
Image credits: socail media
Hindi
मनोज जारंगे ने सरकार के सामने रखी चार मांगें
मनोज जारंगे ने सरकार के सामने अपनी चार मांगें भी रखी जिसपर सहमति के बाद वह आंदोलन खत्म करने पर राजी हुए।
Image credits: social media
Hindi
पहली मांग: मराठा समाज को पूर्ण आरक्षण दिया जाए
मनोज जारंगे की पहली मांग में मराठा समाज को पूर्ण आरक्षण की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अपने घर तभी लौटेंगे जब हर मराठा को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
दूसरी मांग:
कोटा में आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं और लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खारिज कर दिया जाए।
Image credits: social media
Hindi
तीसरी मांग: मराठा समाज के उत्थान के लिए सरकार दे आर्थिक मदद
मराठा समाज को आर्थिक, समाजिक और पिछड़ेपन के सर्वेक्षण के लिए सरकार की ओर से धन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए बाकायदा टीम गठित कर इस दिशा में काम किया जाए।
Image credits: social media
Hindi
चौथी मांग: मराठों को कुनबी जाति प्रमाणपत्र देने वाला आदेश पारित हो
मराठों को कुनबी जाति प्रमाणपत्र देने वाला सरकारी आदेश पारित किया जाना चाहिए और इसमें ‘संपूर्ण’ शब्द शामिल होना जरूरी किया जाए।