Maharashtra

मुकेश अंबानी का मॉल क्यों है देश में नंबर-1, जानिए इसकी वो खासियतें

Image credits: social media

देश का सबसे बड़ा और लग्जरी शॉपिंग मॉल

मुंबई में मुकेश अंबानी ने देश का सबसे बड़ा और लग्जरी शॉपिंग मॉल की आज से ओपनिंग कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह मॉल। ‘जियो वो’ नाम से है।

Image credits: social media

7.50 लाख वर्ग फुट में फैला है मॉल

मुंबई के मध्य में बीकेसी में स्थापित जियो वर्ल्ड प्लाजा 7.50 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस मॉल दुनिया के नामचीन ब्रांड के स्टोर होंगे। इसमें सभी इंटरनेशन ब्रांड मिलेंगे।

Image credits: social media

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन भी

इस मॉल को रिटेल के साथ लीजर और डाइनिंग का हब भी रहेगा। इसके साथ ही जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन भी है।

Image credits: social media

मॉल में 66 ब्रांडों के स्टोर्स

 मॉल में 66 ब्रांडों के स्टोर्स खोले जा रहे हैं। दुनिया के तमाम ब्रांड के स्टोर यहां मौजूद रहेंगे। मॉल में लुई वितां, गूची, कार्टियर, बैली, अरमानी, डियोर जैसे लग्जरी ब्रांड्स हैं।

Image credits: social media

अंबानी के मॉल में कई बॉलीवुड स्टार पहुंचे

मॉल की ओपनिंग सेरेमनी में पूरा अंबानी पर मौजूद रहा। साथ ही बॉलीवुड के कई सुपर स्टार और एक्ट्रेस ने भी शिरकत की। जिसमें आलिया, दीपका पादुकोण और करीना तक शामिल थीं।

Image credits: social media

मुकेश अंबानी ने इस मॉल को ओपन करने का उद्देशय

अंबानी के मुताबिक, इस मॉल को खोलने का उदेश्य है कि दुनिया के सभी अच्छे ब्रांड को भारत लाना और एक छत के नीचे...साथ ही देश के लोकल ब्रांड को भी विदेश तक ले जाना।

Image credits: social media