NCP के अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर को उग्र प्रदर्शन के दौरान मराठों ने आग के हवाले कर दिया।
महाराष्ट्र के मालेगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश सोलंकी विधायक हैं। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार गुट के विधायक माने जाते हैं।
मराठा आंदोलनकारियों ने बीड के माजलगांव तहसील में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंकी के घर और दफ्तर पर जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान पुलिस भी लेकिन कुछ नहीं कर सकी।
एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंकी ने मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रमुख मनोज जारंगे के खिलाफ टिप्पणी की थी। वह इस आंदोलन को गलत बता रहे थे। इसपर भीड़ ने उनका घर जला दिया।
प्रकाश सोलंकी चार बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी से विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता के घर को मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने जलाकर ध्वस्त कर डाला
मराठों के उग्र आंदोलन में प्रकाश सोलंकी का घर तो जल गया लेकिन पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को किसी तरह से बचा लिया। सोलंकी इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है।