मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर की 7 मंजिला इमारत में बीती रात भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 50 के करीब लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा इतना भीषण था कि मर चुके लोग बुरी तरह जलकर कंकाल बन गए। वहीं बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 बाइक भी जलकर खाक हो गईं।
अभिनेता मनीष चतुर्वेदी ने इस हादसे का आंखो देखा हाल बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक पार्टी से उस वक्त लौट रहे थे। तभी देखा बिल्डिंग से धुआं और लपटें निकल रही थीं।
वहीं बीजेपी विधायक विद्या ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त आग लगी सभी गहरी नींद में सोए थे। कई मौत तो दम घटुने से हुई है। वहीं कुछ तो नींद में ही बेहोश हो गए।
दरअसल, यह हादसा बुधवार की देर रात यानि करीब तीन बजे का है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच लाख और पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपए की मदद की है। वहीं घायलों को 50 हजार की मदद की आएगी।