नींद में जलकर कंकाल बन गए 8 लोग, मुंबई गोरेगांव हादसे की आंखों देखी
Hindi

नींद में जलकर कंकाल बन गए 8 लोग, मुंबई गोरेगांव हादसे की आंखों देखी

 8 लोगों की मौत- 50 के करीब हुए घायल
Hindi

8 लोगों की मौत- 50 के करीब हुए घायल

मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर की 7 मंजिला इमारत में बीती रात भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 50 के करीब लोग घायल हुए हैं।

Image credits: social media
4 कारें और 30 बाइक भी जलकर खाक हो गईं
Hindi

4 कारें और 30 बाइक भी जलकर खाक हो गईं

यह हादसा इतना भीषण था कि मर चुके लोग बुरी तरह जलकर कंकाल बन गए। वहीं बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 बाइक भी जलकर खाक हो गईं।

Image credits: social media
मुंबई आग हादसे का आंखो देखा हाल
Hindi

मुंबई आग हादसे का आंखो देखा हाल

अभिनेता मनीष चतुर्वेदी ने इस हादसे का आंखो देखा हाल बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक पार्टी से उस वक्त लौट रहे थे। तभी देखा बिल्डिंग से धुआं और लपटें निकल रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

नींद में ही बेहोश हो गए लोग

वहीं बीजेपी विधायक विद्या ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त आग लगी सभी गहरी नींद में सोए थे। कई मौत तो दम घटुने से हुई है। वहीं कुछ तो नींद में ही बेहोश हो गए।

Image credits: social media
Hindi

आग के कारणों का अभी तक नहीं चला पता

दरअसल, यह हादसा बुधवार की देर रात यानि करीब तीन बजे का है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम शिंदे ने 5 तो मोदी ने किया 2 लाख का ऐलान

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच लाख और पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपए की मदद की है। वहीं घायलों को 50 हजार की मदद की आएगी।

Image credits: social media

CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

नागपुर में जलप्रलय: घर से रेलवे स्टेशन तक पानी ही पानी, सेना बुलाई गई

ये हैं देश की सबसे खूबसूरत सांसद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह जाएं पीछे

इस साल चर्चा में गणपति पंडाल: कहीं गोल्ड-नोट तो कहीं चंद्रयान पर बप्पा