Hindi

ये हैं देश की 10 सबसे खूबसूरत सांसद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह जाएं पीछे

Hindi

अमरावती निर्दलीय संसद नवनीत राणा कौर

सबसे पहले बात करते हें महाराष्ट्र के अमरावती निर्दलीय संसद पहुंची सांसद नवनीत राणा कौर की। जो हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सुर्खियों में आई थीं। वह फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।

Image credits: google
Hindi

राजसमंद से बीजेपी सांसद दीयाकुमरी

ये हैं राजसमंद से बीजेपी सांसद दीयाकुमरी, जिनका संबंध जयपुर राजघराने से है। उन्होंने ताजमहल की मिल्कियत का दावा किया था।दीया खुद को भगवान राम का वंशज भी बताती हैं। 

Image credits: google
Hindi

मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद रीति पाठक

ये हैं बीजेपी सांसद रीति पाठक, मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद हैं। उनकी गिनती भी खूबसूरत सांसदों में होती है। उनकी पढ़ाई और कर्म भूमि रीवा रही है। 

Image credits: google
Hindi

बंगाल से सांसद नुसरत जहां

खूबसूरत सांसदों में सबसे पहला नाम वैसे टीएमसी की सांसद नुसरत जहां का आता है।  28 साल की उम्र में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से लोकसभा चुनाव जीता है। नुसरत जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

Image credits: social media
Hindi

पश्चिम बंगाल सांसद मिमी चक्रवर्ती

पश्चिम बंगाल से एक और खूबसूरत सांसद हैं, जिनका नाम मिमी चक्रवर्ती है और वह टीएमी टिकट पर जादवपुर सीट से चुनाव जीत लोकसभा पहुंची हैं। 30 साल की मिमी पैशे से एक बंगानी एक्ट्रेस हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतमा मुंडे

ये हैं महाराष्ट्र के बीड लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली दिवगंत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी की बेटी प्रीतमा मुंडे। वह शांत स्वभाव की हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र सांसद रक्षा खड़से

महाराष्ट्र से एक और सांसद का नाम खूबसूरत सांसदों में आता है, वह हैं रक्षा खड़से जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर महाराष्ट्र की रावेर सीट चुनाव जीता है। वह महज 31 साल की हैं।

Image credits: social media

इस साल चर्चा में गणपति पंडाल: कहीं गोल्ड-नोट तो कहीं चंद्रयान पर बप्पा

देश के सबसे अमीर गणपति! 69 kg. Gold-336 kg चांदी से सजा दी गणेश मूर्ति

मुंबई में महिलाएं बनी गोविंदा, दही हांडी फोड़ने की है खास तैयारी

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां