ये हैं देश की 10 सबसे खूबसूरत सांसद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह जाएं पीछे
Maharashtra Sep 20 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
अमरावती निर्दलीय संसद नवनीत राणा कौर
सबसे पहले बात करते हें महाराष्ट्र के अमरावती निर्दलीय संसद पहुंची सांसद नवनीत राणा कौर की। जो हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सुर्खियों में आई थीं। वह फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।
Image credits: google
Hindi
राजसमंद से बीजेपी सांसद दीयाकुमरी
ये हैं राजसमंद से बीजेपी सांसद दीयाकुमरी, जिनका संबंध जयपुर राजघराने से है। उन्होंने ताजमहल की मिल्कियत का दावा किया था।दीया खुद को भगवान राम का वंशज भी बताती हैं।
Image credits: google
Hindi
मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद रीति पाठक
ये हैं बीजेपी सांसद रीति पाठक, मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद हैं। उनकी गिनती भी खूबसूरत सांसदों में होती है। उनकी पढ़ाई और कर्म भूमि रीवा रही है।
Image credits: google
Hindi
बंगाल से सांसद नुसरत जहां
खूबसूरत सांसदों में सबसे पहला नाम वैसे टीएमसी की सांसद नुसरत जहां का आता है। 28 साल की उम्र में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से लोकसभा चुनाव जीता है। नुसरत जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
Image credits: social media
Hindi
पश्चिम बंगाल सांसद मिमी चक्रवर्ती
पश्चिम बंगाल से एक और खूबसूरत सांसद हैं, जिनका नाम मिमी चक्रवर्ती है और वह टीएमी टिकट पर जादवपुर सीट से चुनाव जीत लोकसभा पहुंची हैं। 30 साल की मिमी पैशे से एक बंगानी एक्ट्रेस हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतमा मुंडे
ये हैं महाराष्ट्र के बीड लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली दिवगंत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी की बेटी प्रीतमा मुंडे। वह शांत स्वभाव की हैं।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्र सांसद रक्षा खड़से
महाराष्ट्र से एक और सांसद का नाम खूबसूरत सांसदों में आता है, वह हैं रक्षा खड़से जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर महाराष्ट्र की रावेर सीट चुनाव जीता है। वह महज 31 साल की हैं।