सबसे पहले बात करते हें महाराष्ट्र के अमरावती निर्दलीय संसद पहुंची सांसद नवनीत राणा कौर की। जो हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सुर्खियों में आई थीं। वह फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।
ये हैं राजसमंद से बीजेपी सांसद दीयाकुमरी, जिनका संबंध जयपुर राजघराने से है। उन्होंने ताजमहल की मिल्कियत का दावा किया था।दीया खुद को भगवान राम का वंशज भी बताती हैं।
ये हैं बीजेपी सांसद रीति पाठक, मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद हैं। उनकी गिनती भी खूबसूरत सांसदों में होती है। उनकी पढ़ाई और कर्म भूमि रीवा रही है।
खूबसूरत सांसदों में सबसे पहला नाम वैसे टीएमसी की सांसद नुसरत जहां का आता है। 28 साल की उम्र में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से लोकसभा चुनाव जीता है। नुसरत जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
पश्चिम बंगाल से एक और खूबसूरत सांसद हैं, जिनका नाम मिमी चक्रवर्ती है और वह टीएमी टिकट पर जादवपुर सीट से चुनाव जीत लोकसभा पहुंची हैं। 30 साल की मिमी पैशे से एक बंगानी एक्ट्रेस हैं।
ये हैं महाराष्ट्र के बीड लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली दिवगंत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी की बेटी प्रीतमा मुंडे। वह शांत स्वभाव की हैं।
महाराष्ट्र से एक और सांसद का नाम खूबसूरत सांसदों में आता है, वह हैं रक्षा खड़से जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर महाराष्ट्र की रावेर सीट चुनाव जीता है। वह महज 31 साल की हैं।