मुंबई में महिलाएं बनी गोविंदा, दही हांडी फोड़ने की है खास तैयारी
Hindi

मुंबई में महिलाएं बनी गोविंदा, दही हांडी फोड़ने की है खास तैयारी

श्री कृष्ण के जन्मदिन पर मटकी दही हांडी उत्सव
Hindi

श्री कृष्ण के जन्मदिन पर मटकी दही हांडी उत्सव

पूर देशभर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन यानी जमाष्टमी आज 7 सिंतबर को मनाई जा रही है। इसी मौके पर हर जगह दही हांडी यानी मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारिया चल रही हैं।

Image credits: social media
लाखों में होता है दही हांडी का इनाम
Hindi

लाखों में होता है दही हांडी का इनाम

दही हांडी प्रतियोगिता अधिकतर आपने पुरुषों को भाग लेते हुए देखा होगा, लेकिन लेकिन मुंबई में कई जगहों पर महिलाओं मटकी फोड़ती हैं। इन प्रतियोगिता में लाखों  रुपए का इनाम रखा जाता है।

Image credits: social media
दो से तीन महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारी
Hindi

दो से तीन महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारी

मुंबई में दही हांडी के उत्सव को मनाने की तैयारी दो से तीन महीने पहले शुरू हो जाता है।, जहां गोविंदाओं की टोली रोजाना दो से तीन घंटे पसीना बहाती है।

Image credits: social media
Hindi

दही हांडी के लिए महिलाओं का जोश

मुंबई की पहली दही हांडी ये दादर में फोड़ी जाती है। जहां की महिला या लड़कियां गोविंद बनकर तैयार हैं। उनका जोश किसी लड़के से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई में दही हांडी रात 9 बजे से शुूरू

मुंबई में दही हांडी का आयोजन आज रात 9 बजे शुरुआत होगी। चौक- चौराहों, गली- मोहल्ले या फिर किसी मैदान में ऊंचाई पर एक रस्सी की मदद से दही से भरी हांडी को बांध दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

दही हांडी पर बीएमसी के तैयार अस्पताल

दही हांडी उत्सव के दौरान कई गोविंदा घायल हो जाते हैं। इसी को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (BMC) ने बीएमसी के अस्पतालों में 125 बिस्तरों को पहले से तैयार कर लिए हैं।

Image credits: social media

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां

Janmashtami 2023: विठोबा मंदिर, जहां कृष्ण भक्त से मिलने आए थे

25 साल की खूबसूरत एयर होस्टेज को उसके ही फ्लैट में मिली खौफनाक मौत

हरीश साल्वे बने दूल्हा, जानिए उनकी 10 बातें जिससे बने देश के टॉप वकील