Hindi

Janmashtami 2023: विठोबा मंदिर, जहां कृष्ण भक्त से मिलने आए थे

Hindi

ऐसी ही पंढरपुर के विठोबा मंदिर की कहानी

6वीं सदी में एक प्रसिद्ध संत पुंडलिक हुए, वे श्रीकृष्ण के साथ-साथ अपने माता-पिता के भी परम भक्त थे, मान्यता है कि एक बार स्वयं भगवान श्रीकृष्ण उनसे मिलने आए थे

Image credits: @Viral
Hindi

श्रीकृष्ण का विट्ठल नाम क्यों पड़ा?

जब श्रीकृष्ण संत पुंडलिक से मिलने आए, तब वे पिता के पैर दबा रहे थे, पुंडलिक ने उन्हें इंतजार करने को कहा, तब श्रीकृष्ण कमर पर दोनों हाथ रखकर खड़े रहे, उनका यही स्वरूप विट्ठल कहलाया

Image credits: @Viral
Hindi

चंद्रप्रभा या भीमा नदी के तट पर है विट्ठर मंदिर

पंढरपुर स्थित भगवान श्रीकृष्ण का ये मंदिर काफी प्राचीन है, इसके किनारे चंद्रप्रभा या भीमा नदी बहती है, मंदिर परिसर में ही भक्त चोखामेला और संत नामदेव की समाधि है

Image credits: @Viral
Hindi

कैसे पहुंच सकते हैं पंढरपुर विट्ठल मंदिर‌?

पंढरपुर का नजदीकी रेलवे स्टेशन कुर्दुवादि है, महाराष्ट्र के सभी शहरों से पंढरपुर सड़क मार्ग से जुड़ा है, नॉर्थ कर्नाटक और उत्तर-पश्चिम आंध्रप्रदेश से भी बसें चलती हैं

Image credits: @Viral
Hindi

पंढरपुर विट्ठल मंदिर का नजदीकी एयरपोर्ट?

पंढरपुर का निकटतम हवाईअड्डा पुणे है, जो यहां से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर है

Image credits: @Viral
Hindi

कब हुआ था विठोबा मंदिर का निर्माण?‌

मंदिर का निर्माण होयसल साम्राज्य के राजा विष्णुवर्धन ने 1108-1152 ई. के बीच करवाया था, मंदिर में 1237 ई.पू. का होयसल राजा वीरा सोमेश्वर का एक शिलालेख भी है

Image credits: @Viral

25 साल की खूबसूरत एयर होस्टेज को उसके ही फ्लैट में मिली खौफनाक मौत

हरीश साल्वे बने दूल्हा, जानिए उनकी 10 बातें जिससे बने देश के टॉप वकील

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ क्यों हो रहा प्रदर्शन, वापस मांगा भारत रत्न

ममता ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बोलीं- वे मेरे लिए भारत रत्न