Hindi

हरीश साल्वे बने दूल्हा, जानिए उनकी 10 बातें जिससे बने देश के टॉप वकील

Hindi

तीसरी बार दूल्हा बने हरीश साल्वे

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे तीसरी बार दूल्हा बने हैं। उन्होंने लंदन में ट्रिना से तीसरी शादी, जानिए साल्वे की वह खास बातें जिससी वजह से वो देश के दिग्गज वकील बने।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी-टाटा के भी रहे वकील

1. हरीश साल्वे मुकेश अंबानी, रतन टाटा, वोड़ाफोन कंपनी और भी कई बड़ी हस्तियों का केस लड़ उनको जीत दिलवा चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेशनल कोर्ट में लड़ चुके हैं केस

2. साल्वे वही वकील हैं जो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक रुपया फीस लेकर लड़ा केस

3. कुलभूषण जाधव की पैरवी के दौरान साल्वे ने सिर्फ एक रुपय फीस ली थी। इसको लेकर साल्वे की खूब तारीफ की गई थी।

Image credits: social media
Hindi

एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी कर चुके

4. हरीश साल्वे सबसे ज्यादा उस वक्त मशहूर हुए, जब उन्होंने भारत के सुप्रीम कोर्ट में पहले एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी की थी।

Image credits: social media
Hindi

हिट-एंड-रन मामले की पैरवी कर चुके हैं

5. साल्वे सलमान खान के वीकल भी रह चुके हैं। 2015 में साल्वे ने सलमान के 2002 के हिट-एंड-रन मामले की पैरवी कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान को कराया बरी

6. साल्वे की बदौलत ही बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसला दिया और सलमान खान को 2002 के हिट-एंड-रन और ड्रंक-एंड-ड्राइव मामले के सभी आरोपों से बरी कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

भारत के सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं साल्वे

7. हरीश साल्वे ने 1999 से 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनको वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की

8. हरीश साल्वे ने नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की हुई है। 1992 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

1982 में मीनाक्षी से की थी पहली शादी

हरीश साल्वे ने पहली शादी साल 1982 में मीनाक्षी से की थी। 2020 में दोनों अलग हो गए। पहली पत्नी से उनके दो बेटियां साक्षी और सानिया हैं।

Image credits: social media

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ क्यों हो रहा प्रदर्शन, वापस मांगा भारत रत्न

ममता ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बोलीं- वे मेरे लिए भारत रत्न

'सेक्सटॉर्शन' के जरिये ब्लैकमेल करती थी सना खान, प्रेमी बिछाता था जाल

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का क्या है राज, महाराष्ट्र के मंत्री ने बताया