Hindi

'सेक्सटॉर्शन' के जरिये ब्लैकमेल करती थी सना खान, प्रेमी बिछाता था जाल

Hindi

मां ने खोला BJP लीडर बेटी का चौंकाने वाला राज़

नागपुर की BJP लीडर सना खान मर्डर मिस्ट्री में उसकी मां मेहरुनिशा ने एक बड़ा राज़ खोला है, उनका दावा है कि आरोपी अमित साहू ने सना को सेक्सटॉर्शन के लिए मजबूर किया था

Image credits: @VIRAL
Hindi

हनी ट्रैप करके 50 से अधिक लोगों से ऐंठे ₹5 करोड़

आरोप है कि पति अमित साहू सना खान को सीढ़ी बनाकर राजनीति में एंट्री लेना चाहता था, उसने सना के जरिये 50 से अधिक नेताओं-बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फांसकर ₹5 करोड़ से अधिक वसूले

Image credits: @VIRAL
Hindi

दो शौहरों को छोड़कर Killer से प्रेम कर बैठी थी BJP लीडर

नागपुर निवासी सना खान ने पहले पति से तलाक लेकर दूसरा निकाह किया था, फिर उसे भी छोड़कर जबलपुर निवासी ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू के साथ रहने लगी थी

Image credits: @Viral
Hindi

'ब्यूटी विद ब्रेन' का उदाहरण थी सना खान

सना खान नागपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा में उपाध्यक्ष थी, सना ग्रेजुएट नहीं थी, पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थी, मराठी-हिंदी पर भी अच्छी पकड़ थी, मां मेहरुनिशा कांग्रेसी हैं

Image credits: @Viral
Hindi

सना खान ने हिस्ट्रीशीटर के लिए दूसरा शौहर छोड़ा

सना ने 2010 में पहला निकाह किया था, उससे 11 साल का बेटा है, तलाक के बाद 2013 में नागपुर के इमरान खान से निकाह किया, लेकिन हिस्ट्रीशीटर अमित साहू के लिए उसे भी छोड़ दिया

Image credits: @VIRAL
Hindi

कोरोनकाल में चैटिंग से शुरू हुआ था लव कनेक्शन

सना खान की कोरोनाकाल-2021 में जबलपुर में कटंगी निवासी अमित उर्फ पप्पू साहू से दोस्ती सोशल साइट्स के जरिए हुई थी

Image credits: @VIRAL

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का क्या है राज, महाराष्ट्र के मंत्री ने बताया

7 महिलाओं से की शादी-पाकिस्तान में ट्रेनिंग, डायरी में लिखे कोर्ड वर्ड

कौन थी ये यंग लीडर सना खान, जिसकी तीसरी Love Story चर्चा में है?‌

कौन है ये BJP लीडर सना खान, जिसे प्रेमी ने गायब करके मिस्ट्री बना दिया