कौन है ये BJP लीडर सना खान, जिसे प्रेमी ने गायब करके मिस्ट्री बना दिया
Maharashtra Aug 12 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@VIRAL
Hindi
नागपुर की BJP लीडर सना खान की मर्डर मिस्ट्री
नागपुर की BJP लीडर सना खान के लापता होने के 10 दिन बाद उनके पति अमित साहू उर्फ पप्पू को अरेस्ट किया गया है, आरोप है कि उसने सना की हत्या कर दी
Image credits: @VIRAL
Hindi
गैंगस्टर पति ने ऐसे किया गायब कि लाश तक नहीं मिल रही
नागपुर पुलिस ने अमित साहू को 11 अगस्त को MP के जबलपुर से अरेस्ट किया है, आरोपी ने सना खान के शव को हिरन नदी में फेंक दिया था, जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है
Image credits: @VIRAL
Hindi
शादीशुदा गैंगस्टर से प्रेम करने की मिली सना खान को सजा
अमित साहू शराब तस्कर है, वो पहले से शादीशुदा है, सना और पप्पू बिजनेस पार्टनर थे, लेकिन कुछ समय से पैसों के हिसाब-किताब को लेकर अनबन चल रही थी
Image credits: @VIRAL
Hindi
पति से मिलने जबलपुर आई थी सना और फिर गायब
सना खान पति अमित साहू से मिलने जबलपुर गई थीं, अगले दिन मां को फोन किया, फिर गायब हो गई
Image credits: @VIRAL
Hindi
सना खान ने 6 महीने पहले प्रेमी अमित साहू से लवमैरिज की थी
सना खान और अमित साहू प्यार करते थे, 6 महीने पहले ही जबलपुर के अमित साहू से सना खान ने कोर्ट मैरिज की थी
Image credits: @VIRAL
Hindi
नौकरों से पूछताछ के बाद सना खान की हत्या का पता चला
पुलिस ने गैंगस्टर पप्पू साहू के दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि कार में खून के धब्बे धोए थे, मतलब सना का मर्डर हो चुका था
Image credits: @VIRAL
Hindi
पति के अत्याचार के बावजूद चुप क्यों थी सना खान?
अमित साहू सना खान के साथ अकसर मारपीट किया करता था, पर वो चुप क्यों रही, ये जांच का बड़ा सवाल है