Hindi

कौन है जयपुर-मुंबई ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाला सिपाही चेतन

Hindi

4 हत्या करने वाला है कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी

आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

Image credits: google
Hindi

आरपीएफ में तैनात हुआ है चेतन

ट्रेन में लाशें बिछाने वाला सिपाही मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर का रहने वाला है। उसका पूरा नाम चेतन कुमार चौधरी है।कुछ महीनों पहले ही वह आरपीएफ में तैनात हुआ है।

Image credits: google
Hindi

एएसआई टीकाराम की सिपाही ने की हत्या

आरोपी चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात था। जबकि जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में एएसआई टीकाराम एस्कॉर्ट प्रभारी थे और चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात था।

Image credits: google
Hindi

ट्रेन की पैंट्रीकार्ट में हुआ था सबसे पहला विवाद

सामने आया है कि ट्रेन की पैंट्रीकार्ट में वह स्टाफ के साथ बैठा था। इसी दौरान तिलक नाम के साथी जवान के साथ उसका विवाद हुआ था और फिर हाथापाई हुई थी।

Image credits: google
Hindi

यूं चेतन ने दनादन बरसाईं गोलियां

नजदीक ही बैठे एएसआई टीकाराम मीणा ने दोनो को शांत करने की कोशिश की थी। इस दौरान चेतन ने रिवाल्वर निकाल ली और गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

Image credits: google
Hindi

ट्रेन में देखते ही देखते बिछ गई लाशें

देखते ही देखते चार लाशें बिछाने के बाद चेतन चलती ट्रेन से कूद गया। हांलाकि उसे अरेस्ट कर लिया गया है। उसके साथी स्टाफ से भी पूछताछ चल रही है।

Image credits: google

छत्रपति शिवाजी के सैनिकों की 'मावला पगड़ी' जैसा पुणे का मेट्रो स्टेशन

टमाटर से हुआ चमत्कार, रातोंरात करोड़पति बन गया यह शख्स

ये हैं अजित पवार के बेटे पार्थ, पूरे परिवार की करा चुके हैं 'किरकरी'

क्या पता है अजित पवार और फडणवीस का सीक्रेट, क्यों एक-दूसरे का देते साथ