Hindi

ये हैं अजित पवार के बेटे पार्थ, पूरे परिवार की करा चुके हैं 'किरकरी'

Hindi

पवार परिवार में सियासी जंग

महाराष्ट्र के पवार परिवार में सियासी जंग छिड़ी हुई है। भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार का छोड़कर पावरफुल बन गए हैं। इसी बीच अजित के बेटे पार्थ की चर्चा हो रही है।

Image credits: facebook
Hindi

एक बेटा करता राजनीति-दूसरा बिजनेस

अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं जय और पार्थ। पार्थ पवार तो चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन हार गए थे। छोटे बेटे जय फैमिली बिजनेस संभालते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

लंदन से पढ़ें हैं अजित पवार के बेटे

पार्थ ने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। बाद में वो लॉ की पढ़ाई उन्होंने लंदन से की है।

Image credits: google
Hindi

शिवसेना से हारे थे अजित वार के बेटे

पार्थ पवार साल 2019 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से भी लड़ चुके हैं। लेकिन वह शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे हार गए थे।

Image credits: facebook
Hindi

चुनाव हारने वाले पवार परिवार के पहले सदस्य

पार्थ अपने दादा शरद पवार की सीट हारकर परिवार से चुनाव हारने वाले पहले सदस्य बने थे। वह करीब दो लाख से अधिक वोटों से चुनाव हार गए थे। इससे उऩकी इमेज भी डाउन हुई थी।

Image credits: facebook
Hindi

अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति

अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति हैं। उन्होंने चुनावी एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 20.12 करोड़ बताई थी।

Image credits: facebook
Hindi

समाज सेविका हैं अजित पवार की पत्नी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पविर पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। वह राजनीति में तो नही हैं, लेकिन शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

जय पवार को नहीं राजनीति में दिलचस्पी

अजित के छोटे बेटे का नाम जय पवार है, जिनका फिलहाल राजनीति में कोई हस्तक्षेप नहीं है।

Image credits: fasebook

क्या पता है अजित पवार और फडणवीस का सीक्रेट, क्यों एक-दूसरे का देते साथ

अंबरनाथ का रहस्यमयी शिव मंदिर: जानिए क्यों अधूरा छोड़कर भागे थे पांडव?

महाराष्ट्र में हड़कंप, लेकिन गायब हैं नवनीत राणा...कहां हैं सांसद मैडम

ये हैं महाराष्ट्र सरकार की 1st महिला मंत्री अदिति तटकरे