Hindi

क्या पता है अजित पवार और फडणवीस का सीक्रेट, क्यों एक-दूसरे का देते साथ

Hindi

शरद पवार को छोड़ डिप्टी सीएम बने अजित पवार

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। अजित पवार ने चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर डिप्टी सीएम की गद्दी पर विराजमान हो चुके हैं। इसकी वजह से देवेंद्र फडणवीस से करीबी रिश्ता...

Image credits: google
Hindi

'दोस्ती के लिए छोड़ा चाचा का साथ'

मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो अजीत पवार और देवेंद्र फणणवीस दोनों आपस में दोस्त हैं। कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना रहा हो, दोनों ने एक-दूसरे की कभी आलोचना नहीं की।

Image credits: google
Hindi

अजीत और देवेंद्र ने कभी एक-दूसरे को टारगेट नहीं किया

मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस दोनों आपस में दोस्त हैं। कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना रहा हो, दोनों ने एक-दूसरे की कभी आलोचना नहीं की।

Image credits: google
Hindi

अजित पर हमेशा शॉफ्ट रहे फडणवीस

राज्य में शिंदे की सरकार आने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार में जुबानी जंग छिड़ गई थी। लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने कभी भी अजित पवार पर निशाना नहीं साधा।

Image credits: google
Hindi

2019 में दिखा अजित- फडणवीस का याराना'

साल 2019 में तब सुबह-सुबह अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस ने शपथ ली। उनकी सरकार कुछ ही घंटों तक चली लेकिन इससे फडणवीस और अजित पवार की दोस्ती का पता चला।

Image credits: google
Hindi

शरद पवार पर कमेंट्स, लेकिन अजित पर चुप

अजित पवार ने विधानमंडल वो मुद्दे कभी नहीं उठाए जो फडणवीस से संबंधित थे। कभी भी फडणवीस को टारगेट नहीं किया। फडणवीस ने भी अजित पवार के खिलाफ नहीं बोला। शरद पवार की आलोचना करते हैं।

Image credits: google
Hindi

70 हजार करोड़ के स्कैम पर भी चुप रहे फडणवीस

साल 2014 में जब 70 हजार करोड़ के इरिगेशन स्कैम का मुद्दा उठा तो नाम अजित पवार का था। लेकिन फडणवीस ने आलोचना करने से बचते रहे।

Image credits: google

अंबरनाथ का रहस्यमयी शिव मंदिर: जानिए क्यों अधूरा छोड़कर भागे थे पांडव?

महाराष्ट्र में हड़कंप, लेकिन गायब हैं नवनीत राणा...कहां हैं सांसद मैडम

ये हैं महाराष्ट्र सरकार की 1st महिला मंत्री अदिति तटकरे

कौन हैं अजित पवार की पत्नी, क्या करते हैं उनके दोनों बेटे जय और पार्थ