महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पविर पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। वह राजनीति में तो नही हैं, लेकिन शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं।
सुनेत्रा की एक अलग पहचान है, वह अपने एनजीओ एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया के जरिए पर्यावरण जागरूकता को लेकर काम करती हैं।
सुनेत्रा पवार वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम, फ्रांस की थिंक टैंक की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने देश में इको-फ्रेंडली विलेज का कॉन्सेप्ट दिया था।
अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं जय और पार्थ। पार्थ पवार तो चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन हार गए थे। छोटे बेटे जय फैमिली बिजनेस संभालते हैं।
पार्थ पवार ने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। हलांकि बाद में वो लॉ की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे।भारत लौटने के बाद पार्थ ने फैमिली बिजनेस संभाला।
पार्थ पवार साल 2019 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से भी लड़ा था। लेकिन वह शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे हार गए थे।
अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति हैं। उन्होंने चुनावी एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 20.12 करोड़ बताई थी।