Hindi

कौन हैं अजित पवार की पत्नी, क्या करते हैं उनके दोनों बेटे जय और पार्थ

Hindi

शैक्षणिक संस्थान की ट्रस्टी हैं अजित पवार पत्नी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पविर पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। वह राजनीति में तो नही हैं, लेकिन शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं।

Image credits: google
Hindi

एनजीओ चलाती हैं अजित पवार की वाइफ

सुनेत्रा की एक अलग पहचान है, वह अपने एनजीओ एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया के जरिए पर्यावरण जागरूकता को लेकर काम करती हैं।

Image credits: google
Hindi

सुनेत्रा एक समाज सेविका भी हैं

 सुनेत्रा पवार वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम, फ्रांस की थिंक टैंक की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने देश में इको-फ्रेंडली विलेज का कॉन्सेप्ट दिया था।

Image credits: google
Hindi

अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे

अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं जय और पार्थ। पार्थ पवार तो चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन हार गए थे। छोटे बेटे जय फैमिली बिजनेस संभालते हैं।

Image credits: google
Hindi

पार्थ पवार ने लंदन में की है पढ़ाई

पार्थ पवार ने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। हलांकि बाद में वो लॉ की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे।भारत लौटने के बाद पार्थ ने फैमिली बिजनेस संभाला।

Image credits: google
Hindi

लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं अजित पवार के बेटे

पार्थ पवार साल 2019 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से भी लड़ा था। लेकिन वह शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे हार गए थे।

Image credits: google
Hindi

अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति

अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति हैं। उन्होंने चुनावी एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 20.12 करोड़ बताई थी।

Image credits: google

कितनी संपत्ति के मालिक हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार

वो 5 वजह, जिसके कारण अजित पवार ने छोड़ा चाचा शरद पवार और NCP का साथ

नींद में जलकर कंकाल बन गए 26 लोग, सिर्फ राख बची

बुलढाणा एक्सीडेंट: रात 2 बजे बस में आये 'यमराज', सबकुछ भस्म कर डाला