कौन हैं अजित पवार की पत्नी, क्या करते हैं उनके दोनों बेटे जय और पार्थ
Maharashtra Jul 02 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
शैक्षणिक संस्थान की ट्रस्टी हैं अजित पवार पत्नी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पविर पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। वह राजनीति में तो नही हैं, लेकिन शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं।
Image credits: google
Hindi
एनजीओ चलाती हैं अजित पवार की वाइफ
सुनेत्रा की एक अलग पहचान है, वह अपने एनजीओ एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया के जरिए पर्यावरण जागरूकता को लेकर काम करती हैं।
Image credits: google
Hindi
सुनेत्रा एक समाज सेविका भी हैं
सुनेत्रा पवार वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम, फ्रांस की थिंक टैंक की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने देश में इको-फ्रेंडली विलेज का कॉन्सेप्ट दिया था।
Image credits: google
Hindi
अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे
अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं जय और पार्थ। पार्थ पवार तो चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन हार गए थे। छोटे बेटे जय फैमिली बिजनेस संभालते हैं।
Image credits: google
Hindi
पार्थ पवार ने लंदन में की है पढ़ाई
पार्थ पवार ने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। हलांकि बाद में वो लॉ की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे।भारत लौटने के बाद पार्थ ने फैमिली बिजनेस संभाला।
Image credits: google
Hindi
लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं अजित पवार के बेटे
पार्थ पवार साल 2019 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से भी लड़ा था। लेकिन वह शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे हार गए थे।
Image credits: google
Hindi
अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति
अजित पवार के बेटे पार्थ भी करोड़पति हैं। उन्होंने चुनावी एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 20.12 करोड़ बताई थी।