वो 5 वजह, जिसके कारण अजित पवार ने छोड़ा चाचा शरद पवार और NCP का साथ
Maharashtra Jul 02 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
अजित पवार अब महाराष्ट्र के डिप्टी CM
संडे के दिन महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हो गया है। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार महाराष्ट्र की शिंदे-फणनवीस सरकार में शामिल हो गए। वह डिप्टी सीएम बने हैं।
Image credits: google
Hindi
अजित की नाराजगी शरद पवार का फैसला वापस लेना
अजित पवार के एनसीपी छोड़ने की पहली वजह है कि जब शरद पवार ने 2 मई को NCP अध्यक्ष पद छोड़ा था तो अजित ने कहा था कि वह अपना फैसला वापस नहीं लेंगे। जबिक इस्तीफा वापस ले लिया।
Image credits: google
Hindi
अजित पवार नहीं सौंपी पार्टी की कमान
अजित पवार की एनसीपी छोड़ने की दूसरी वजह है कि उन्हें एनसीपी की कमान नहीं सौंपी गई। जबकि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
Image credits: google
Hindi
पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करना
अजित पवार की नराजगी की तीसरी वजह है कि हाल ही में शरद पवार ने पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करना। अजित इसके खिलाफ थे।
Image credits: google
Hindi
राहुल गांधी क्यों किया सहयोग
चौथी वजह जो सामने आई है कि शरद पवार ने राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के एकतरफा फैसला लिया। जबकि इसके बारे में अजित पवार से कोई बातजीत नहीं की गई।
Image credits: google
Hindi
अजित पवार को अनदेखा करना
अजित पवार की पांचवी और आखिरी वजह थी कि उन्हें और उनके समर्थकों को लगातार शरद पवार अनदेखा कर रहे थे। पार्टी के फैसलों में उनकी सहमति नहीं ली जाती थी। वह अपने चाचा से असंतुष्ट हैं।
Image credits: google
Hindi
अजित पवार के 8 विधायकों भी मंत्री बनाया
अजित पवार के 8 विधायकों भी मंत्री बनाया है। इनमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ शामिल