महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सिंदखेड़ शहर में शुक्रवार रात 2 बजे दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई। सभी जिंदा जलकर राख हो गए।
इस भयावह मंजर को एक यात्री ने बयां किया है। उसने कहा- मेरी आंखों के सामने वो जिंदा जलते रहे थे, मैं चाहकर भी उन्हें ना बचा पाया।
चश्मदीद बोला- मैं किसी तरह बस का शीशा तोड़कर बाहर कूदा और अपनी जान बचाई। जो लोग जिंदा बचे हैं, वह किस्मत वाले हैं।
आग का मंजर और लपटें इतनी भयानक थीं कि लोग कुछ ही देर में जलकर राख हो गए। मैं बेबस होकर सिर्फ लोगों को मरते देखता रहा।
चश्मदीद ने बताया- मैंने अपने जीवन में ऐसा मंजर नहीं देखा। आलम यह था कि कई लोग तो नींद में ही कंकाल बन चुके थे। उनकी सिर्फ राख ही बची थी।
बस नागपुर से पुणे जा रही थी। इसी दौरान समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा गई और टायर फट गया। वो पलट गई और आग लग गई।