Hindi

शिवसेना स्थापना दिवस-बालासाहेब से लेकर कलह तक की दिलचस्प कहानी

शिवसेना 19 जून को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। बाल ठाकरे ने 19 जून, 1966 को इसकी स्थापना की थी

Hindi

बाल ठाकरे-एक था टाइगर

महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में बाला साहेब ठाकरे एक मिसाल हैं, कभी शिवसेना का सिंबल टाइगर हुआ करता था

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

उद्धव ठाकरे V/s एकनाथ शिंदे

जून, 2022 में एकनाथ शिंदे ने 39 MLAs के साथ शिवसेना से विद्रोह किया था, इसके बाद भाजपा के सहयोग से महाराष्ट्र में CM बने

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

कौन है शिवसेना का असली लीडर?

सुप्रीम कोर्ट से केस जीतकर एकनाथ शिंदे को ऑरिजनल पार्टी नाम यानी 'शिवसेना' और उसका सिम्बल-'धनुष और तीर' मिला

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

उद्धव ठाकरे के पास कौन-सी शिवसेना?

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को अपनी शिवसेना का नाम-उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखना पड़ा है, इसका सिंबल हाथ में मशाल है

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

बाला साहेब ठाकरे बोले तो, हिंदू ह्रदय सम्राट

सुजाता आनंद की किताब-'हिंदू ह्रदय सम्राट' के अनुसार आर्किटेक्ट माधव देशपांडे और बाल ठाकरे सहित 2-3 लोगों ने हिंदुओं को एकजुट करने शिवसेना बनाई थी

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

मातोश्री में झुकने लगा था हर सर

80 के दशक में मुंबई में शिवसेना का एकछत्र राज था। फिल्ममेकर्स हों या बिजनेसमैन; सब बाल ठाकरे के घर मातोश्री में हाजिरी देने लगे थे

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

इमरजेंसी में जब बाल ठाकरे ने मारी पलटी

कहने को तो शिवसेना का गठन कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ हुआ था, लेकिन 1975 की इमरजेंसी के बाद 1977 के इलेक्शन में शिवसेना ने इंदिरा गांधी का समर्थन करके सबको चौंका दिया था

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

शिवसेना की ताकत यानी सामना

एक समय था, जब शिवसेना का अखबार 'सामना' महाराष्ट्र की राजनीति का बदलने का माद्दा रखता था, इसका प्रकाशन 1989 में हुआ था

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

शिवसेना-1990 से 2022 तक का सफर

भाजपा और शिवसेना ने 1990 में पहली बार मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए, 2022 में शिवसेना दो फाड़ हो गई

Image credits: @Soial Media Viral

फिर से नए अवतार में दिखीं राधे मां

राज ठाकरे ने चाकू से क्यों काटी औरंगजेब की गर्दन?

Happy Birthday मनसे चीफ: राज ठाकरे की LIFE के कई राज नहीं जानते होंगे

करोड़पति हैं NCP की 'अध्यक्ष' सुप्रिया सुले, इतनी संपत्ति की हैं मालिक