Hindi

Happy Birthday मनसे चीफ: राज ठाकरे की LIFE के कई राज नहीं जानते होंगे

Hindi

55 साल के हुए राज ठाकरे

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख्य राज ठाकरे का आज जन्मदिन है। 14 जून को राज ठाकरे 55 साल के हो जाएंगे।

Image credits: facebook
Hindi

बचपन का नाम स्वराज ठाकरे था

राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को हुआ था। उनके बचपन का नाम स्वराज ठाकरे था। उन्होंने दादर के एक स्कूल से पढ़ाई की है। वहीं सर जेजे कॉलेज स्नातक किया है।

Image credits: facebook
Hindi

धूमधाम बर्थडे मनाते हैं राज ठाकरे

मनसे के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रमुख्य का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मानाते हैं। लेकिन इस बार राज ठाकरे ने अपने लोगों से एक अपील की है।

Image credits: facebook
Hindi

राज ठाकर ने गुलदस्ते-मिठाई लाने से किया मना

ठाकरे ने कहा कि मैं अपने चाहने वालों से दिल से अपील करता हूं कि कोई मेरे लिए कृपया गुलदस्ते, मिठाई या कोई अन्य कीमती उपहरा लेकर नहीं आए।

Image credits: facebook
Hindi

राज ठाकरे को गिफ्ट में चाहिए खास गिफ्ट

राज ठाकरे ने कहा कि अगर किसी को मेरे लिए कुछ लाना है तो वह एक पौधा और बच्चों की किताबें लाएं। इन पुस्तकों को गरीब छात्रों में बांट दी जाएंगी।

Image credits: facebook
Hindi

कार्टूनिस्ट रह चुके हैं राज ठाकरे

बता दें कि राज फिल्मों में काम करना चाहते थे। लेकिन फिर वह बाला साहब ठाकरे के साथ रहने लगे। वो एक अच्छे कार्टूनिस्ट हैं। साप्ताहिक पत्रिका में वो कार्टून बनाते थे।

Image credits: facebook
Hindi

राज ठाकरे का विवादों से पुराना नाता

राज ठाकरे का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह अपने कार्टूनों और बयानों के जरिए वो सुर्खियां बने रहते थे। यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बना ली

जोशीले और उग्र भाषण के लिए जाने वाले राज ठाकरे वैसे तो शिवसेना के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। लेकिन अपने परिवार विवाद के चलते उन्होंने 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बना ली।

Image credits: facebook
Hindi

फिल्मों में काम करना चाहते थे राज ठाकरे

बता दें कि राज फिल्मों में काम करना चाहते थे। लेकिन फिर वह बाला साहब ठाकरे के साथ रहने लगे। वो एक अच्छे कार्टूनिस्ट हैं। साप्ताहिक पत्रिका में वो कार्टून बनाते थे।

Image credits: facebook

करोड़पति हैं NCP की 'अध्यक्ष' सुप्रिया सुले, इतनी संपत्ति की हैं मालिक

पहचानिए, कौन हिंदू विरोधी सुल्तान ये वॉर कोट पहनता था?

कौन था क्रूर औरंगजेब, जो हिंदू-मुस्लिमों को लड़ा रहा?

3 साल में 'स्टार' बनी स्लम की लड़की