ये है मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का वॉर कोट है, जिसे 1785-1790 के बीच पहना गया था
टीपू सुल्तान विवादों में हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के धुले में हिंदू विरोधी टीपू सुल्तान के इसी स्मारक पर नगर निगम ने बुलडोजर चलवा दिया
2015 में RSS के अखबार पांचजन्य में टीपू सुल्तान को दक्षिण का औरंगजेब लिखा गया था, उसने मंदिर-चर्च तुड़वाए थे
'लाइफ ऑफ टीपू सुल्तान-1964' के अनुसार, मालाबार क्षेत्र के 1 लाख हिंदुओं और 70,000 ईसाइयों को जबरन मुसलमान बनाया गया था
4 मई 1799 को कर्नाटक के श्रीरंगपट्टना में टीपू सुल्तान को अंग्रेजों ने मार डाला था, तब 48 साल उम्र थी। टीपू की पेंटिंग्स में उसे हमेशा अच्छा दिखाया गया
टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेहअली खान साहब था, ऐसे दिखते थे टीपू सुल्तान के यौद्धा लोग
टीपू सुल्तान ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के विरुद्ध पहला युद्ध जीता था। उसने 3 बड़े युद्ध लड़े, तीसरे में मारा गया
टीपू सुल्तान के सिंहासन में 8 सोने के टाइगर थे, इसलिए उसे 'मैसूर का टाइगर' नाम से भी जाना जाता है
टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर, 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था, नीचे उसकी तोप है
अंग्रेज जनरल लॉर्ड कार्नवालिस ने 1793 में टीपू सुल्तान के 2 बेटों को बंधक बना लिया था
कुछ लोग टीपू सुल्तान को अंग्रेजों के खिलाफ भारत का पहला फ्रीडम फाइटर कहते हैं, जिसे लेकर विवाद है
‘The Sword of Tipu Sultan’ यानी टीपू सुल्तान की तलवार मई, 2023 में लंदन में हुई नीलामी में 143 करोड़ रुपए में बिकी