Hindi

पहचानिए, कौन हिंदू विरोधी सुल्तान ये वॉर कोट पहनता था?

ये है मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का वॉर कोट है, जिसे 1785-1790 के बीच पहना गया था

Hindi

टीपू सुल्तान का स्मारक मिट्टी में मिलाया

टीपू सुल्तान विवादों में हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के धुले में हिंदू विरोधी टीपू सुल्तान के इसी स्मारक पर नगर निगम ने बुलडोजर चलवा दिया

Image credits: @Social media viral
Hindi

टीपू सुल्तान ने मंदिर और चर्च तुड़वाए थे

2015 में RSS के अखबार पांचजन्य में टीपू सुल्तान को दक्षिण का औरंगजेब लिखा गया था, उसने मंदिर-चर्च तुड़वाए थे

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

1 लाख हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराया था

'लाइफ ऑफ टीपू सुल्तान-1964' के अनुसार, मालाबार क्षेत्र के 1 लाख हिंदुओं और 70,000 ईसाइयों को जबरन मुसलमान बनाया गया था

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

और इस तरह मारा गया था टीपू सुल्तान

4 मई 1799 को कर्नाटक के श्रीरंगपट्टना में टीपू सुल्तान को अंग्रेजों ने मार डाला था, तब 48 साल उम्र थी। टीपू की पेंटिंग्स में उसे हमेशा अच्छा दिखाया गया

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

टीपू सुल्तान का पूरा नाम पता है?

टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेहअली खान साहब था, ऐसे दिखते थे टीपू सुल्तान के यौद्धा लोग

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

टीपू सुल्तान ने 18 की उम्र में लड़ा था पहला युद्ध

टीपू सुल्‍तान ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के विरुद्ध पहला युद्ध जीता था। उसने 3 बड़े युद्ध लड़े, तीसरे में मारा गया

Image credits: @Social media viral
Hindi

टीपू सुल्तान के सिंहासन में 8 सोने के टाइगर थे

टीपू सुल्‍तान के सिंहासन में 8 सोने के टाइगर थे, इसलिए उसे 'मैसूर का टाइगर' नाम से भी जाना जाता है

Image credits: @Social media viral
Hindi

कब जन्मा था टीपू सुल्तान?

टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर, 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था, नीचे उसकी तोप है

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

अंग्रेजों ने बंधक बनाए थे टीपू के बेटे

अंग्रेज जनरल लॉर्ड कार्नवालिस ने 1793 में टीपू सुल्तान के 2 बेटों को बंधक बना लिया था

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

टीपू सुल्तान को लेकर अलग-अलग बातें

कुछ लोग टीपू सुल्तान को अंग्रेजों के खिलाफ भारत का पहला फ्रीडम फाइटर कहते हैं, जिसे लेकर विवाद है

Image credits: @wikipedia/TipuSultan
Hindi

143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार

‘The Sword of Tipu Sultan’ यानी टीपू सुल्तान की तलवार मई, 2023 में लंदन में हुई नीलामी में 143 करोड़ रुपए में बिकी

Image Credits: @Social Media Viral