Maharashtra

कौन था क्रूर औरंगजेब, जो हिंदू-मुस्लिमों को लड़ा रहा?

क्रूर मुगल शासक 'औरंगजेब' की तारीफों से भरी पोस्ट ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंदू-मुस्लिम झड़प करा दी

Image credits: @social media viral

औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल शासक था

औरंगजेब मुग़लों के इतिहास का सबसे क्रूर शासक था, उसने बूढ़े पिता शाहजहां को 7 साल आगरा किले में कैद रखा था

Image credits: @social media viral

औरंगजेब ने भाई को बताया था इस्लाम विरोधी

औरंगेजब सत्ता हथियाने इतना षड्यंकारी निकला कि उसने अपने भाई दारा शुकोह को इस्लाम विरोधी बताकर मरवा डाला था

Image credits: @wikipedia

हिंदुओं से बहुत नफरत करता था औरंगजेब

अकबर ने हिंदुओं पर लगने वाले जजिया कर को हटा दिया था, लेकिन औरंगजेब ने इसे फिर से लागू किया

Image credits: @wikipedia

औरंगेजब ने मंदिर तुड़वाकर बनवाई थीं मस्जिदें

औरंगजेब हिंदुओं से घोर नफरत करता था। उसने मंदिर तुड़वाकर उनके ऊपर मस्जिद बनवा दी थीं

Image credits: @wikipedia

औरंगेजब ने 49 साल तक भारत पर राज किया

मुग़ल बादशाहों में औरंगजेब अकेला था, जिसने भारत पर 1658 ईसवी से 1707 तक शासन किया

Image credits: @social media viral

औरंगजेब का पूरा नाम क्या था?

14 अक्टूबर, 1618 को गुजरात के दाहोद में जन्मे औरंगजेब का पूरा नाम अब्दुल मुज्जफर मुहीउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब आलमगीर था

Image credits: @social media viral

औरंगजेब का ताजमहल से क्या है कनेक्शन

औरंगजेब मुगल वंश के 5वें शासक शाहजहां का बेटा था। मुमताज महल इनकी मां थीं, ये है उसकी कटार

Image credits: @wikipedia

औरंगजेब की कितनी बीवियां थीं

औरंगजेब ने कई निकाह पढ़े। उसकी बीवियों के नाम-दिलरास बानो, रबिया दुर्रानी, औरंगाबादी महल, बेगम नबाव बाई, उदैपुरी महल, झैनाबादी महल थे

Image credits: @wikipedia

औरंगेजब के कितने बेटे थे

मार्च, 1707 में मरे औरंगजेब के बेटों के नाम-आजम शाह, मोहम्मद सुल्तान, बहादुर शाह, सुल्तान मोहम्मद अकबर, मोहम्मद काम बख्श थे

Image credits: @wikipedia