Maharashtra

पहचानिए ये यूनिक Zoo कहां हैं?

ये है मुंबई के भायखला का जू। यहां Crocodile Trail शुरू हुआ है। यानी अब करीब से मगरमच्छ-हाथी और अन्य एनिमल्स देख सकते हैं

Image credits: PTI

रानीबाग के नाम से फेमस है जू

यह जू वीरमाता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर और रानीबाग के नाम से मशहूर एक बॉटनिकल गार्डन है

Image credits: @3d_india

1500 क्वायर फीट की व्यूइंग गैलरी

जू में करीब 1,500 वर्ग फुट आकार की एक व्यूइंग गैलरी बनाई गई है। यहां से अंडर वॉटर मूवमेंट् देख सकते हैं

Image credits: PTI

बच्चों की खास जगह बना भायखला जू

स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों में भायखला जू बच्चों की स्पेशल जगह होता है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं

Image credits: @richapintoi

भायखला जू की ये है खासियत

भायखला जू में हजारों पेड़ों के अलावा सैकड़ों मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों का घर है, यहां पेड़-झाड़ियों से कई कलाकृतियां बनी हैं

Image credits: @richapintoi

60 एकड़ में फैला है भायखला जू

मुंबई के सेंटर भायखला में बना यह जू 60 एकड़ भूमि में फैला है, इसका बॉटिनिकल गार्डन बहुत खूबसूरत है

Image credits: @3d_india

भारत का सबसे पुराना जू

मुंबई का प्रसिद्ध भायखला जू भारत के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक माना जाता है

Image credits: @akshayjblog

भायखला जू में 33000 विजिटर्स

भायखला जू में रोज 22,000 लोग आते हैं, जबकि वीकेंड में यही संख्या 33,000 तक हो जाती है

Image credits: BMC MUMBAI

150 साल पुराना है भायखला जू

भायखला का जू 150 साल पुराना है। इसकी स्थापना 1861 में हुई थी। पहला नाम महारानी विक्टोरिया पर था

Image credits: @SawantAnagha

यहूदी व्यवसायी ने दान किया था

स्थापना के कुछ साल बाद भायखला जू को यहूदी व्यवसायी डेविड सैसन ने मुंबई सरकार को दान कर दिया था

Image credits: @akshayjblog