राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में बदलाव करते हुए अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही सुप्रिया सुले सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी हैं। हर कोई उनकी प्रोफाइल के बारे में गूगल पर सर्च कर रहा है।
महाराष्ट्र के बारामती से रांकपा सांसद सुप्रिया सुले और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले करोड़ों रुपए की मालकिन हैं। इसके बारे में उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है।
2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले के पास कुल 140.88 करोड़ की संपत्ति है। सुप्रिया सुले के पास 94,320 हजार रुपए कैश है।
सांसद सुप्रिया सुले के पास चल संपत्ति 118.33 करोड़ रुपए की है। जबकि इनके पास 16.7 करोड़ रुपए मूल्य की कृषि भूमि है और 1.77 करोड़ रुपए मूल्य की गैर-कृषि भूमि है।
इसके अलावा उनके पति के पास 23,050 रुपए कैश, बेटी के पास 28,900 रुपए और बेटे के पास 13,600 रुपए का कैश है। हलफनामे के मुताबिक उन पर 55 लाख रुपए का कर्ज भी है।
सुप्रिया सुले तीन बार से सांसद रह चुकी हैं, बरामती लोकसभा सीट एनसीपी परिवार का गढ़ माना जाता है। यहीं से सुप्रिया सुले ने अपनी राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत साल 2006 में की थी।
सुप्रिया सुले के नाम पर कोई भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है। वह पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनी थीं। सुले पहली बार 2009 में चुनाव लड़ीं और लोकसभा पहुंची।