महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) के चीफ राज ठाकरे ने 14 जून को अपने बर्थ-डे पर औरंगजेब और लाउडस्पीकर की तस्वीर वाला केक काटा
MNS चीफ राज ठाकरे ने घर पर अपने 55th बर्थ-डे पर केक में औरंगजेब की गर्दन वाली जगह पर चाकू चलाया
MNS चीफ ने 2016 में अपने बर्थ-डे पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवेसी के फोटो वाले केक पर चाकू चलाया था
14 जून, 1968 को मुंबई में जन्मे राज ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के असली उत्तराधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं
हिंदुत्व के मुद्दे पर पटरी नहीं बैठने पर राज ठाकरे ने बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे से अलग होकर 9 मार्च 2006 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) बनाई थी
फरवरी, 2008 में राज ठाकरे ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहारी लोगों पर मुंबई में दादागीरी करने का आरोप लगाकर उग्र आंदोलन छेड़ा था
यूपी और बिहार के लोगों के महाराष्ट्र में बढ़ते दखल को लेकर राज ठाकरे अमिताभ बच्चन से भी नाराज हुए थे, उनकी फिल्मों की रिलीज रोकने की धमकी दी थी
अपने पिता श्रीकांत केशव और चाचा बाल ठाकरे की तरह राज ठाकरे एक प्रतिभाशाली चित्रकार और कार्टूनिस्ट भी हैं
मुहिउद्दीन मोहम्मद उर्फ औरंगजेब को हिंदू विरोधी क्रूर मुग़ल शासक माना जाता है, उसने 1658 से 1707 तक शासन किया