वर्षों गायब-सी रहीं राधे मां फिर से अवतरित हुई हैं। पिछले दिनों वे मुंबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को उपदेश देती दिखीं
मामला 12 जून का है, जब तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई से कतर की राजधानी दोहा जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI981 लेट होने पर पैसेंजर भड़क उठे थे
फ्लाइट लेट होने पर जब पैसेंजर एयर इंडिया के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाने लगे, तब राधे मां ने उन्हें उपदेश देकर शांत कराया
जब पैसेंजर्स नारेबाजी से नहीं रुके, तब राधे मां ने उपदेश के बीच उन्हें डपट दिया-शट योर माउथ
राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था
राधे मां की 17 साल की उम्र में पंजाब के रहने वाले मोहन सिंह से शादी करा दी गई थी, जो मिठाई की दुकान चलाते थे
राधे मां का असली नाम सुखविंदर है, शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया था
घर-परिवार चलाने के लिए राधे मां कपड़े तक सिला करती थीं, हालांकि बाद में उनकी किस्मत बदली और लग्जरी लाइफ जीने लगीं
सुखविंदर कौर ने महंत रामदीन दास से दीक्षा ली थी, इसके बाद वे राधे मां बनकर घर-घर सत्संग करने जाने लगीं
राधे मां के भक्तों की लंबी लिस्ट है, जिनमें रवि किशन, मनोज वाजपेयी, गजेंद्र चौहान, डॉली बिंद्रा जैसे नाम भी शामिल हैं