Hindi

फिर से नए अवतार में दिखीं राधे मां

वर्षों गायब-सी रहीं राधे मां फिर से अवतरित हुई हैं। पिछले दिनों वे मुंबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को उपदेश देती दिखीं

Hindi

मुंबई एयरपोर्ट पर राधे मां के प्रवचन

मामला 12 जून का है, जब तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई से कतर की राजधानी दोहा जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI981 लेट होने पर पैसेंजर भड़क उठे थे

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

हाय-हाय के नारे सुनकर राधे मां ने क्या किया?

फ्लाइट लेट होने पर जब पैसेंजर एयर इंडिया के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाने लगे, तब राधे मां ने उन्हें उपदेश देकर शांत कराया

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

क्यों नाराज हुईं राधे मां-शट योर माउथ

जब पैसेंजर्स नारेबाजी से नहीं रुके, तब राधे मां ने उपदेश के बीच उन्हें डपट दिया-शट योर माउथ

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

कहां हुआ था राधे मां का जन्म?

राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

17 साल की उम्र में हुई थी राधे मां की शादी

राधे मां की 17 साल की उम्र में पंजाब के रहने वाले मोहन सिंह से शादी करा दी गई थी, जो मिठाई की दुकान चलाते थे

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

राधे मां का असली नाम क्या है?

राधे मां का असली नाम सुखविंदर है, शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया था

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

राधे मां ने कपड़े तक सिले

घर-परिवार चलाने के लिए राधे मां कपड़े तक सिला करती थीं, हालांकि बाद में उनकी किस्मत बदली और लग्जरी लाइफ जीने लगीं

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

कौन हैं राधे मां के गुरु?‌

सुखविंदर कौर ने महंत रामदीन दास से दीक्षा ली थी, इसके बाद वे राधे मां बनकर घर-घर सत्संग करने जाने लगीं

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

राधे मां की भक्त हैं कई सेलिब्रिटीज

राधे मां के भक्तों की लंबी लिस्ट है, जिनमें रवि किशन, मनोज वाजपेयी, गजेंद्र चौहान, डॉली बिंद्रा जैसे नाम भी शामिल हैं

Image credits: @Social Media Viral

राज ठाकरे ने चाकू से क्यों काटी औरंगजेब की गर्दन?

Happy Birthday मनसे चीफ: राज ठाकरे की LIFE के कई राज नहीं जानते होंगे

करोड़पति हैं NCP की 'अध्यक्ष' सुप्रिया सुले, इतनी संपत्ति की हैं मालिक

पहचानिए, कौन हिंदू विरोधी सुल्तान ये वॉर कोट पहनता था?