ये हैं NCP के संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, 30 जून,1969 को पुण में इनका जन्म हुआ था, ये अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं
2 मई, 2023 को शरद पवार ने नेशनल कांग्रेस पार्टी(NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था
सुप्रिया सुले ने साल 2006 में राज्यसभा सांसद के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था
सुप्रिया सुले तब देशभर के मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, जब उन्होंने 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान शुरू कर पदयात्रा की थी
सुप्रिया सुले ने पुणे के संत कोलबंस स्कूल से 12वीं और फिर मुंबई के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी किया है
सुप्रिया सुले की 4 मार्च 1991 को सदानंद भालचंद्र सुले से शादी हुई थी। उनके पति बिजनेसमैन हैं
राजनीति में आने से पहले सुप्रिया सुले ने जॉब भी की, उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हुए यूसी बर्कले में वॉटर पॉल्युशन पर स्टडी भी की
सुप्रिया सुले के पिता का नाम शरद चंद्र गोविंदराव पवार(शरद पवार) और मां का नाम प्रतिभा पवार है, सुप्रिया सुले के एक बेटा विजय-एक बेटी रेवती है
सुप्रिया को वशंवाद की राजनीति पर गर्व है। उन्होंने एक बयान दिया था-"संसद मेरे पिता, चाचा या मेरी मां नहीं चलातीं, मेरी काबिलियत को देखें"
शरद पवार राजनीति में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेटी सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है