Hindi

सियासी चाणक्य शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले क्यों सुर्खियों में?

ये हैं NCP के संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, 30 जून,1969 को पुण में इनका जन्म हुआ था, ये अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं

Hindi

NCP में सुपिया सुले का दबदबा

2 मई, 2023 को शरद पवार ने नेशनल कांग्रेस पार्टी(NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

2006 में सुप्रिया सुले ने पॉलिटिक्स में एंट्री की थी

सुप्रिया सुले ने साल 2006 में राज्यसभा सांसद के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

भ्रूण हत्या के खिलाफ सुप्रिया सुले ने की थी पदयात्रा

सुप्रिया सुले तब देशभर के मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, जब उन्होंने 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान शुरू कर पदयात्रा की थी

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

सुप्रिया सुले किस स्कूल-कॉलेज में पढ़ीं?

सुप्रिया सुले ने पुणे के संत कोलबंस स्कूल से 12वीं और फिर मुंबई के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी किया है

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

सुप्रिया सुले के पति का नाम क्या है?

सुप्रिया सुले की 4 मार्च 1991 को सदानंद भालचंद्र सुले से शादी हुई थी। उनके पति बिजनेसमैन हैं

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

राजनीति में आने से पहले क्या करती थीं सुप्रिया सुले?

राजनीति में आने से पहले सुप्रिया सुले ने जॉब भी की, उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हुए यूसी बर्कले में वॉटर पॉल्युशन पर स्टडी भी की

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

सुप्रिया सुले के परिवार में कौन है?

सुप्रिया सुले के पिता का नाम शरद चंद्र गोविंदराव पवार(शरद पवार) और मां का नाम प्रतिभा पवार है, सुप्रिया सुले के एक बेटा विजय-एक बेटी रेवती है

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

वंशवाद को लेकर सुप्रिया ने दिया था ये बयान

सुप्रिया को वशंवाद की राजनीति पर गर्व है। उन्होंने एक बयान दिया था-"संसद मेरे पिता, चाचा या मेरी मां नहीं चलातीं, मेरी काबिलियत को देखें"

Image credits: Supriya Sule@FB
Hindi

बेटी के जरिये शरद पवार का 'राजनीतिक खेल'

शरद पवार राजनीति में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेटी सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है

Image credits: Supriya Sule@FB

रो पड़े देवेंद्र फडणवीस, जब लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया

शिवसेना स्थापना दिवस-बालासाहेब से लेकर कलह तक की दिलचस्प कहानी

फिर से नए अवतार में दिखीं राधे मां

राज ठाकरे ने चाकू से क्यों काटी औरंगजेब की गर्दन?