Hindi

रो पड़े देवेंद्र फडणवीस, जब लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया

Hindi

देवेंद्र फडणवीस दिल छू जाने वाली तस्वीर की शेयर

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की एक दिल छू जाने वाली तस्वीर वारयल हो रही है। जहां एक दिव्यांग लड़की ने उनको अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया।

Image credits: google
Hindi

पैर के अंगूठे से देवेंद्र फडणवीस की आरती भी उतारी

इस दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से ना सिर्फ उनके माथे पर तिलक लगाया, बल्कि एक पैर से देवेंद्र फडणवीस की आरती भी उतारी।

Image credits: google
Hindi

इस लड़की के नहीं हैं दोनों हाथ

इस लड़की के दोनों हाथ नहीं हैं। वह अपने सारे काम पैरों से करती है। खाना खाने से लेकर पढ़ाई लिखाई तक। इन्हीं पैरों से उसने देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया।

Image credits: google
Hindi

झकझोर देने वाला था वो पल

दिल को झकझोर देने वाली इन तस्वीरों को देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। साथ ही जो कैप्शन लिखा वह बड़ा ही मार्मिक है।

Image credits: google
Hindi

लड़की को देख भावुक हो गए फडणवीस

फडणवीस ने लिखा- जीवन में आने वाले ऐसे क्षण झकझोर देते हैं, आँखों को नम कर देते हैं, पर सिर्फ कुछ पल के लिए।

Image credits: google
Hindi

'इस बार ये हाथ का नहीं पांव का अंगूठा था'

आज भी उसी भावना के साथ एक अंगूठा मेरे माथे पर तिलक लगाने के लिए पहुंचा... पर इस बार ये हाथ का नहीं पांव का अंगूठा था।

Image credits: google
Hindi

अब कोई मुझे क्या हराएगा

इस बहन ने जब अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया, उन्हीं अंगूठों से आरती उतारी तो उसके चेहरे की मुस्कान और आँखों की चमककह रहीं हैं कि कोई मुझे क्या हराएगा।

Image credits: google

शिवसेना स्थापना दिवस-बालासाहेब से लेकर कलह तक की दिलचस्प कहानी

फिर से नए अवतार में दिखीं राधे मां

राज ठाकरे ने चाकू से क्यों काटी औरंगजेब की गर्दन?

Happy Birthday मनसे चीफ: राज ठाकरे की LIFE के कई राज नहीं जानते होंगे