ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा की हैं, जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात(30 जून-1 जुलाई) करीब 2 बजे पलटने के बाद लग्जरी बस में आग लगने से 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई
यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, डीजल फैलने से बस में आग लग गई
माना जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने से बस के आगे के एक्सल टूट गए थे, जिससे पहिये अलग हो गए, टायर फटने की बात भी सामने आई है
बस लेफ्ट साइड पलटी थी, लिहाजा दरवाजा नीचे आ जाने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए और आग में जिंदा जल गए
बुलढाणा में हादसे का शिकार हुई बस में 32 यात्री सवार थे। 7 यात्री खिड़की तोड़कर जैसे-तैसे बस से बाहर निकले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जांच के आदेश भी दिए हैं
बुलढाणा SP सुनील कड़ासेन के अनुसार बस में सवार यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के रहने वाले थे
बस हादसे में ज्यादातर यात्री जलकर मर गए, लेकिन ड्राइवर कूदकर गया, जिससे उसकी जान बच गई
सियासी चाणक्य शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले क्यों सुर्खियों में?
रो पड़े देवेंद्र फडणवीस, जब लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया
शिवसेना स्थापना दिवस-बालासाहेब से लेकर कलह तक की दिलचस्प कहानी
फिर से नए अवतार में दिखीं राधे मां