महाराष्ट्र की सियासत में संडे के दिन भूचाल आ गया। अजित पवार अब एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने एनसीपी और चाचा शरद पवार का साथ छोड़ दिया है।
2019 में चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अजित पवार 105 करोड़ की संपत्ति के मलिक हैं। उन्होंने यह जानकारी बारामती से नामांकन दाखिल करते वक्त दी थी।
महाराष्ट के नए डिप्टी सीएम बने अजित पवार फाइल किए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास तीन कारें, दो ट्रैक्टर्स, चार ट्रॉली हैं।
अजित पवार के पास जो कारें हैं उनमें होंडा एकॉर्ड, होंडा सीआरवी और टोयोटा काम्बरे हैं। इसके अलावा पत्नी के नाम एक इनोवा क्रिस्टिया, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर है।
अजित पवार के पास सोन और चांदी के गहने भी हैं जिनकी कीमत 13 लाख, 90 हजार है। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार पास 61 लाख और 56 हजार के जेवर हैं।
अजित पवार के पास एग्रीकल्चर की लैंड भी है। उनकी जो जमीन है वो सोनेगांव, कोटेवाड़ी, धेकलवाड़ी, लोनीकांड, जालोची में है। इसकी कुल कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा है।