Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार

Hindi

संडे के दिन महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल

महाराष्ट्र की सियासत में संडे के दिन भूचाल आ गया। अजित पवार अब एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने एनसीपी और चाचा शरद पवार का साथ छोड़ दिया है। 

Image credits: google
Hindi

अजित पवार 105 करोड़ की संपत्ति के मलिक

2019 में चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अजित पवार 105 करोड़ की संपत्ति के मलिक हैं। उन्होंने यह जानकारी बारामती से नामांकन दाखिल करते वक्त दी थी।

Image credits: google
Hindi

अजित पवार के पास 3 कारें और दो ट्रैक्‍टर्स

महाराष्ट के नए डिप्टी सीएम बने अजित पवार फाइल किए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास तीन कारें, दो ट्रैक्‍टर्स, चार ट्रॉली हैं।

Image credits: google
Hindi

पत्‍नी के नाम भी है लग्जरी कार

अजित पवार के पास जो कारें हैं उनमें होंडा एकॉर्ड, होंडा सीआरवी और टोयोटा काम्‍बरे हैं। इसके अलावा पत्‍नी के नाम एक इनोवा क्रिस्टिया, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्‍टर है।

Image credits: google
Hindi

अजीत पवार के पास हैं इतने जेवर-गहने

अजित पवार के पास सोन और चांदी के गहने भी हैं जिनकी कीमत 13 लाख, 90 हजार है। उनकी पत्‍नी सुनेत्रा पवार पास 61 लाख और 56 हजार के जेवर हैं।

Image credits: google
Hindi

अजित पवार के पास एग्रीकल्चर की लैंड

अजित पवार के पास एग्रीकल्चर की लैंड भी है। उनकी जो जमीन है वो सोनेगांव, कोटेवाड़ी, धेकलवाड़ी, लोनीकांड, जालोची में है। इसकी कुल कीमत 50 करोड़ से भी ज्‍यादा है।

Image Credits: google