महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश ही नहीं, देश के हर नेता और पार्टी की नजर इस घटनाक्रम पर है। लेकिन चर्चित सांसद नवनीत राणा का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
नवनीत राणा खुद एक वक्त एनसीपी पार्टी जुड़ी रही हैं। 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं थीं।
देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। खासकर सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति को लेकर तो उनके आए दिन बयान आते रहते हैं। लेकिन महाराष्ट्र की सियासत पर राणा ने कुछ नहीं बोला है।
एनसीपी के टिकट से हारने के बाद नवनीत राणा 2019 में फिर चुनावी मैदान में उतरीं। लेकिन इस बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा पहुंची।
पिछले साल नवनीत राणा महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था।
महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पर देशद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
नवनीत राणा के पति रवि राणा भी महाराष्ट्र के राजनेता हैं। वह विदर्भ इलाके में बडनेरा से तीन बार के निर्दलीय विधायक हैं। वो अपनी युवा स्वाभिमान नाम की पार्टी भी चलाते हैं।
नवनीत राणा राजनीति से पहले एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी फ़िल्मों में काम किया है। नवनीत ने कन्नड़ फिल्म दर्शन से अपनी शुरुआत की थी।
नवनीत और रवि की शादी 3 फरवरी 2011 को बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। जिसमें कई राजीतिक दिग्गज शामिल हुए। नवनीत और रवि का एक बेटी और एक बेटा है।