अंबरनाथ का रहस्यमयी शिव मंदिर: जानिए क्यों अधूरा छोड़कर भागे थे पांडव?
Maharashtra Jul 04 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:Viral
Hindi
दुनिया में कहीं नहीं हैं अंबरनाथ जैसा शिव मंदिर
मुंबई के पास अंबरनाथ शहर में स्थित अंबरनाथ शिव मंदिर का निर्माण 1060 ईं. में राजा मांबाणि ने कराया था। कहते हैं कि दुनिया में ऐसा दूसरा मंदिर नहीं है
Image credits: Viral
Hindi
पांडवों ने बनवाया था अंबरनाथ शिव मंदिर
कहते हैं कि अज्ञातवास के दौरान पांडव कुछ वर्ष अंबरनाथ में रहे थे, इस मंदिर का निर्माण उन्हीं ने कराया था, लेकिन पीछे से कौरवों के आ जाने से पांडव निर्माण अधूरा छोड़कर निकल गए थे
Image credits: Viral
Hindi
अद्भुत है अंबरनाथ का शिव मंदिर
अंबरनाथ का शिव मंदिर आर्किटेक्चर का अनूठा उदाहरण है। मंदिर के बाहर दो नंदी बैल बने हैं, सभामंडप के बाद 20 सीढ़ियों के नीचे गर्भगृह है
Image credits: Viral
Hindi
नृत्य मुद्रा में हैं अंबरनाथ मंदिर में शिव की मूर्ति
मंदिर का मुख्य शिवलिंग त्रिमूर्ति है, इनके घुटने पर एक नारी है, जो शिव-पार्वती के रूप को दर्शाती है। ऊपर शिव नृत्य मुद्रा में हैं
Image credits: Viral
Hindi
अंबरनाथ मंदिर में है एक रहस्यमयी गुफा
मंदिर के गर्भगृह में एक पानी का कुंड है, इसके पास ही एक गुफा है, कहते हैं कि इसका रास्ता पंचवटी तक जाता है, यूनेस्को ने मंदिर को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है
Image credits: Viral
Hindi
कहां हैं अंबरनाथ मंदिर?
अंबरनाथ मंदिर शहर के रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर वल्धुनी नदी के तट पर स्थित है
Image credits: Viral
Hindi
140 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा अंबरनाथ मंदिर
टेम्पल सिटी के नाम से मशहूर अंबरनाथ मंदिर को संवारने महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी, 2023 में 140 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी