Hindi

अंबरनाथ का रहस्यमयी शिव मंदिर: जानिए क्यों अधूरा छोड़कर भागे थे पांडव?

Hindi

दुनिया में कहीं नहीं हैं अंबरनाथ जैसा शिव मंदिर

मुंबई के पास अंबरनाथ शहर में स्थित अंबरनाथ शिव मंदिर का निर्माण 1060 ईं. में राजा मांबाणि ने कराया था। कहते हैं कि दुनिया में ऐसा दूसरा मंदिर नहीं है

Image credits: Viral
Hindi

पांडवों ने बनवाया था अंबरनाथ शिव मंदिर

कहते हैं कि अज्ञातवास के दौरान पांडव कुछ वर्ष अंबरनाथ में रहे थे, इस मंदिर का निर्माण उन्हीं ने कराया था, लेकिन पीछे से कौरवों के आ जाने से पांडव निर्माण अधूरा छोड़कर निकल गए थे

Image credits: Viral
Hindi

अद्भुत है अंबरनाथ का शिव मंदिर

अंबरनाथ का शिव मंदिर आर्किटेक्चर का अनूठा उदाहरण है। मंदिर के बाहर दो नंदी बैल बने हैं, सभामंडप के बाद 20 सीढ़ियों के नीचे गर्भगृह है

Image credits: Viral
Hindi

नृत्य मुद्रा में हैं अंबरनाथ मंदिर में शिव की मूर्ति

मंदिर का मुख्य शिवलिंग त्रिमूर्ति है, इनके घुटने पर एक नारी है, जो शिव-पार्वती के रूप को दर्शाती है। ऊपर शिव नृत्य मुद्रा में हैं

Image credits: Viral
Hindi

अंबरनाथ मंदिर में है एक रहस्यमयी गुफा

मंदिर के गर्भगृह में एक पानी का कुंड है, इसके पास ही एक गुफा है, कहते हैं कि इसका रास्ता पंचवटी तक जाता है, यूनेस्को ने मंदिर को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है

Image credits: Viral
Hindi

कहां हैं अंबरनाथ मंदिर?

अंबरनाथ मंदिर शहर के रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर वल्धुनी नदी के तट पर स्थित है

Image credits: Viral
Hindi

140 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा अंबरनाथ मंदिर

टेम्पल सिटी के नाम से मशहूर अंबरनाथ मंदिर को संवारने महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी, 2023 में 140 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी

Image credits: Viral

महाराष्ट्र में हड़कंप, लेकिन गायब हैं नवनीत राणा...कहां हैं सांसद मैडम

ये हैं महाराष्ट्र सरकार की 1st महिला मंत्री अदिति तटकरे

कौन हैं अजित पवार की पत्नी, क्या करते हैं उनके दोनों बेटे जय और पार्थ

कितनी संपत्ति के मालिक हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार