टमाटर के रेट आमान छू रहे हैं, जितने दिन गुजर रहे हैं उसने ही और ज्यादा दाम बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक अनोखी खबर है, जहां एक किसान टमाटर से करोड़पति बन गया है।
टमाटर की खेती करने वाले यह किसान हैं तुकामार गायकर जो कि महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। लेकिन टमाटर ने तुकाराम की किस्मत ही बदल दी।
किसान तुकामार गायकर के पास करीब 18 एकड़ जमीन है, लेकिन 12 एकड़ पर वह अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं।
तुकामार सालों से खेत में पसीना बहाकर टमाटर उगाते हैं। लेकिन 10-20 लाख तक ही मुनाफा कमा पाते थे। लेकिन अब 30 दिन के अंदर करोड़पति बन गए।
किसान तुकाराम ने टमाटर की खेती के लिए करीब 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया है। वह अपने बेटे-बहू के साथ विज्ञानिक तरीके से खेती करते हैं।
तुकाराम ने पिछले 30 दिन के अंदर 13 हजार से ज्यादा टमाटर क्रेट बेंची है। जिससे उन्होंने सवा करोड़ के आसपास की कमाई की है।
किसान तुकाराम ने एक दिन पहले शुक्रवार को 18 लाख रुपए के टमाटर बेचे हैं। उन्होंने एक क्रेट से हजार से लेकर ढाई हजार रुपए कमाए हैं।
इस इलाके में अकेले तुकाराम ही नहीं ऐसे 10 से 12 किसान हैं जो इस साल टमाटर की वजह से करोड़पति बन गए हैं।