Maharashtra

टमाटर से हुआ चमत्कार, रातोंरात करोड़पति बन गया यह शख्स

Image credits: google

किसान टमाटर से करोड़पति बन गया

टमाटर के रेट आमान छू रहे हैं, जितने दिन गुजर रहे हैं उसने ही और ज्यादा दाम बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक अनोखी खबर है, जहां एक किसान टमाटर से करोड़पति बन गया है।

Image credits: google

महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं किसान

टमाटर की खेती करने वाले यह किसान हैं तुकामार गायकर जो कि महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। लेकिन टमाटर ने तुकाराम की किस्मत ही बदल दी।

Image credits: google

बेटे-बूह के साथ टमाटर की खेती करते हैं किसान

किसान तुकामार गायकर के पास करीब 18 एकड़ जमीन है, लेकिन 12 एकड़ पर वह अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं।

Image credits: google

टमाटर ने 30 दिन में बनाया करोड़पति

तुकामार सालों से खेत में पसीना बहाकर टमाटर उगाते हैं। लेकिन 10-20 लाख तक ही मुनाफा कमा पाते थे। लेकिन अब 30 दिन के अंदर करोड़पति बन गए।

Image credits: google

टमाटर से मिला सैंकड़ों महिलाओं को जॉब

किसान तुकाराम ने टमाटर की खेती के लिए करीब 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया है। वह अपने बेटे-बहू के साथ विज्ञानिक तरीके से खेती करते हैं।

Image credits: google

13 हजार से ज्यादा टमाटर क्रेट बेंची

तुकाराम ने पिछले 30 दिन के अंदर 13 हजार से ज्यादा टमाटर क्रेट बेंची है। जिससे उन्होंने सवा करोड़ के आसपास की कमाई की है।

Image credits: google

एक दिन में बेंचे 18 लाख के टमाटर

किसान तुकाराम ने एक दिन पहले शुक्रवार को 18 लाख रुपए के टमाटर बेचे हैं। उन्होंने एक क्रेट से हजार से लेकर ढाई हजार रुपए कमाए हैं।

Image credits: google

टमाटर कई किसान बने अमीर

इस इलाके में अकेले तुकाराम ही नहीं ऐसे 10 से 12 किसान हैं जो इस साल टमाटर की वजह से करोड़पति बन गए हैं।

Image credits: google