Hindi

छत्रपति शिवाजी के सैनिकों की 'मावला पगड़ी' जैसा पुणे का मेट्रो स्टेशन

ये है पुणे का 'छत्रपति संभाजी उद्यान मेट्रो स्टेशन' जिसकी डिजाइन छत्रपति शिवाजी महाराज की पगड़ी से प्रेरित है

Hindi

पुणे में PM क्या सौगातें देने जा रहे हैं?

पीएम मोदी 1 अगस्त को पुणे के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या है मावला पगड़ी?

इन मेट्रो की डिजाइन छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों द्वारा पहने जाने वाले हेडगियर से मिलती-जुलती है, उसे ही मावला पगड़ी कहते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब शुरू हुआ था इन अनूठे मेट्रो स्टेशन का निर्माण?

PM मोदी ने 2016 में इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी, ये उनके विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मराठा सम्राज्य के किलों की याद दिलाएंगे ये मेट्रो स्टेशन

छत्रपति संभाजी उद्यान मेट्रो स्टेशन और डेक्कन जिमखाना मेट्रो स्टेशनों अपनी अनूठी डिजाइन के कारण मराठा साम्राज्य के किलों की याद दिलाएंगे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन थे छत्रपति शिवाराजीराव महाराज?

छत्रपति शिवाजीराजे भोसले(1630-1680 ई) ने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी, 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह छत्रपति बने

Image Credits: @SocialMediaViral