देश में इन दिनों टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। टमाटर की कीमत 200 रुपये से 220 रुपये किलो तक है।
संभाजी नगर में टमाटर की खेती करने वाले किसान शरद रावटे ने अपनी फसल को चोरी से बचाने के लिए खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
किसान शरद रावटे ने डेढ़ एकड़ में टमाटर की खेती कर रखी है। टमाटरी की घटनाएं सामने आने के बाद उन्होंने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।
सीसीटीवी लगाने से किसान घर बैठे ही खेत में लगे टमाटर की फसल की निगरानी कर लेते हैं। इससे टमाटर चोरी का खतरा भी कम हो गया है।
महाराष्ट्र समेत यूपी, बिहार, झारखंड आदि प्रदेशों में टमाटर की कई खबरें अब तक समाने आ चुकी हैं। यूपी में तो एक सब्जी वाले टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर भी लगा रखे थे।