Hindi

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां

Hindi

मेरठ ने किया शर्मसार: मां गिड़गिड़ाती रही, लोग देखकर निकलते रहे

शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मेरठ की है, जहां तेजगढ़ी चौराहे पर 5 सितंबर को एक युवक की लाश घंटों पड़ी रही, बाद में मां को पता चला तो वो पहुंची, मगर किसी ने मदद नहीं की

Image credits: @Viral
Hindi

मां लगातार रोती रही, पर जैसे किसी की संवेदनाएं नहीं जागीं

राजू नामक युवक का शव सड़क पर घंटों पड़ा रहा, उसे ढूंढ़ते हुए मां वहां पहुंची, जब कोई मदद को आगे नहीं आया, तो वो ठेले पर लाश रखकर रोते हुए चल पड़ी

Image credits: @Viral
Hindi

आखिर पुलिस ही मदद के लिए आगे आई

महिला रोते हुए तेजगढ़ी पुलिस चौकी पहुंची, तब चौकी इंचार्ज अमित मलिक ने पैसे इकट्ठा करके युवक के अंतिम संस्कार का प्रबंध कराया

Image credits: @Viral
Hindi

बेटे के अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं थे मां के पास

राजू मूलरूप से इटावा का रहने वाला था, लेकिन कई सालों से परिवार को लेकर मेरठ में रह रहा था, पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद बचे पैसे परिजनों को दे दिए

Image credits: @Viral
Hindi

मां रोती रही-हाय मेरा बेटा...मेरा बेटा

बेटे को शव पर ले जाते हुए मां लगातार रोये जा रही थी-"हाय मेरा बेटा..मेरा बेटा.." लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

Image credits: @Viral

Janmashtami 2023: विठोबा मंदिर, जहां कृष्ण भक्त से मिलने आए थे

25 साल की खूबसूरत एयर होस्टेज को उसके ही फ्लैट में मिली खौफनाक मौत

हरीश साल्वे बने दूल्हा, जानिए उनकी 10 बातें जिससे बने देश के टॉप वकील

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ क्यों हो रहा प्रदर्शन, वापस मांगा भारत रत्न