शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मेरठ की है, जहां तेजगढ़ी चौराहे पर 5 सितंबर को एक युवक की लाश घंटों पड़ी रही, बाद में मां को पता चला तो वो पहुंची, मगर किसी ने मदद नहीं की
राजू नामक युवक का शव सड़क पर घंटों पड़ा रहा, उसे ढूंढ़ते हुए मां वहां पहुंची, जब कोई मदद को आगे नहीं आया, तो वो ठेले पर लाश रखकर रोते हुए चल पड़ी
महिला रोते हुए तेजगढ़ी पुलिस चौकी पहुंची, तब चौकी इंचार्ज अमित मलिक ने पैसे इकट्ठा करके युवक के अंतिम संस्कार का प्रबंध कराया
राजू मूलरूप से इटावा का रहने वाला था, लेकिन कई सालों से परिवार को लेकर मेरठ में रह रहा था, पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद बचे पैसे परिजनों को दे दिए
बेटे को शव पर ले जाते हुए मां लगातार रोये जा रही थी-"हाय मेरा बेटा..मेरा बेटा.." लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा