Hindi

CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

Hindi

महाराष्ट्रा में गणपति बप्पा का त्यौहार

देशभर में गणपति बप्पा यानि गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार से लेकर राजनेताओं ने अपने घर पर बप्पा को विराजमान किया है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम शिंदे के घर विराजे गणपति बप्पा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने मुख्यमंत्री निवास पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की है। ऐसे में इनके घर पर बप्पा के दर्शनों के लिए सितारों का मेला लगा है।

Image credits: social media
Hindi

एक साथ पहुंचे सलमान और शाहरूख

सीएम शिंदे के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान और दबंग सलमान खान रविवार रात 24 सितंबर के दिन पहुंचे थे।

Image credits: social media
Hindi

शाहरुख का सीएम शिंदे ने किया वेलकम

मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने शाहरुख खान और सलमान खान को फूलों का गुलदस्ता देकर और शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया।

Image credits: social media
Hindi

शाहरुख को गिफ्ट में दी गणपति की मूर्ति

वहीं शाहरुख खान को सीएम शिंदे के घर पहुंचने पर एक गणपति भगवान की मूर्ति भी गिफ्ट के दौर पर दी गई।

Image credits: social media
Hindi

'अब तो ये लोग भी सनातनी लग रहे'

CM एक नाथ शिंदे के घर पहुंचे शाहरुख खान और सलमान खान की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्र ने लिखा, अब तो ये लोग भी सनातनी लग रहे हैं।

Image credits: social media

नागपुर में जलप्रलय: घर से रेलवे स्टेशन तक पानी ही पानी, सेना बुलाई गई

ये हैं देश की सबसे खूबसूरत सांसद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह जाएं पीछे

इस साल चर्चा में गणपति पंडाल: कहीं गोल्ड-नोट तो कहीं चंद्रयान पर बप्पा

देश के सबसे अमीर गणपति! 69 kg. Gold-336 kg चांदी से सजा दी गणेश मूर्ति