कातिल बहू ने पति-ससुर और ननद सहित परिवार के 5 लोगों को मार डाला...
Hindi

कातिल बहू ने पति-ससुर और ननद सहित परिवार के 5 लोगों को मार डाला...

पति-पत्नी की एक दिन के अंतर से मौत
Hindi

पति-पत्नी की एक दिन के अंतर से मौत

गढ़चिरौली जिले के निवासी शंकर कुंभारे अपने परिवार के साथ महागाव में रहते थे। पिछले महीने घर के चार सदस्य अचानक बीमार हो गए । 26 और 27 सिंतबर को शंकर और पत्नी विजया की मौत हो गई।

Image credits: social media
शादीशुदा बेटी कोमल तक को नहीं छोड़ा
Hindi

शादीशुदा बेटी कोमल तक को नहीं छोड़ा

माता-पिता की मौत से परिवार के गहरा सदमा लगा और फिर सभी बीमार हो गए। शादीशुदा बेटी कोमल, बेटे रोशन और शंकर की साली आनंदा उर्फ वर्षा उराडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Image credits: social media
6 दिन बाद फिर दो मौत
Hindi

6 दिन बाद फिर दो मौत

कोमल ने 8 अक्टबूर कोइलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 6 दिन बाद 14 अक्टूबर को शंकर की साली आनंदा की मौत हो गई। फिर अगले दिनबेटे रोशन ने दम तोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

दूसरा बेटा दिल्ली में भर्ती

माता-पिता और भाई-बहन की मौत के बाद शंकर का छोटा बेटा दिल्ली से गढ़चिरौली आया, लेकिन उसकी भी तबीयत खराब हो गई और उसे दिल्ली में ही भर्ती कराया गया है।

Image credits: social media
Hindi

मौत से पहले सभी पड़े थे नीले

जब पूरा परिवार अचानक से बीमार पड़ा तो पुलिस और रिश्तेदारों को शक हुआ। वहीं डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में बताया कि सभी के शरीर नीले पड़े थे। सभी को किसी ने जहर देकर मारा है।

Image credits: social media
Hindi

संघमित्रा कुंभारे और साले की पत्नी कातिल

पुलिस ने शक के आधार पर शंकर कुंभारे की बहू संघमित्रा कुंभारे और साले की पत्नी रोजा को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो दोनों ने गुनाह कबूल लिया।

Image credits: google
Hindi

गुनाह की वजह बहू ने बताई

आरोपी बहू ने बताया कि उसकी लव मैरिज की वजह से दुखी होकर पिता ने सुसाइड कर लिया था। जिस पर ससुरालवाले ताने मारते थे। बस इसी का बदला लेने के लिए सभी को जहर देकर मार डाला।

Image credits: social media

नींद में जलकर कंकाल बन गए 8 लोग, मुंबई गोरेगांव हादसे की आंखों देखी

CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

नागपुर में जलप्रलय: घर से रेलवे स्टेशन तक पानी ही पानी, सेना बुलाई गई

ये हैं देश की सबसे खूबसूरत सांसद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह जाएं पीछे