गढ़चिरौली जिले के निवासी शंकर कुंभारे अपने परिवार के साथ महागाव में रहते थे। पिछले महीने घर के चार सदस्य अचानक बीमार हो गए । 26 और 27 सिंतबर को शंकर और पत्नी विजया की मौत हो गई।
माता-पिता की मौत से परिवार के गहरा सदमा लगा और फिर सभी बीमार हो गए। शादीशुदा बेटी कोमल, बेटे रोशन और शंकर की साली आनंदा उर्फ वर्षा उराडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोमल ने 8 अक्टबूर कोइलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 6 दिन बाद 14 अक्टूबर को शंकर की साली आनंदा की मौत हो गई। फिर अगले दिनबेटे रोशन ने दम तोड़ दिया।
माता-पिता और भाई-बहन की मौत के बाद शंकर का छोटा बेटा दिल्ली से गढ़चिरौली आया, लेकिन उसकी भी तबीयत खराब हो गई और उसे दिल्ली में ही भर्ती कराया गया है।
जब पूरा परिवार अचानक से बीमार पड़ा तो पुलिस और रिश्तेदारों को शक हुआ। वहीं डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में बताया कि सभी के शरीर नीले पड़े थे। सभी को किसी ने जहर देकर मारा है।
पुलिस ने शक के आधार पर शंकर कुंभारे की बहू संघमित्रा कुंभारे और साले की पत्नी रोजा को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो दोनों ने गुनाह कबूल लिया।
आरोपी बहू ने बताया कि उसकी लव मैरिज की वजह से दुखी होकर पिता ने सुसाइड कर लिया था। जिस पर ससुरालवाले ताने मारते थे। बस इसी का बदला लेने के लिए सभी को जहर देकर मार डाला।