Hindi

राजस्थान की इन सीटों पर बागी नेता देंगे अब कांग्रेस को टक्कर

Hindi

किशनपोल सीट से अमीन कागजी को टक्कर देंगी ज्योति खंडेलवाल

जयपुर की किशनपोल सीट से कांग्रेस ने अमीन कागजी को अपना कैंडिडेट तो पार्टी महासचिव ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब वह इसी सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

नाराज रामचंद्र सराधन ने छोड़ दी पार्टी

विराटनगर में सचिन पायलट खेमे के इंद्राज गुर्जर को फिर से टिकट मिला है। इसके चलते रामचंद्र सराधना ने पार्टी छोड़ दी। अब वह कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में खड़े होंगे। 

Image credits: Our own
Hindi

महेश शर्मा ने दो बार चुकी प्रत्याशी को फिर टिकट देने पर इस्तीफा दिया

मालवीय नगर विधानसभा सीट से दो बार चुनाव हार चुकीं अर्चना शर्मा को कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है। इससे नाराज विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया 

Image credits: Our own
Hindi

परबतसर से लच्छाराम कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस में लंबे समय तक सेवा देने वाले लच्छाराम को टिकट नहीं दिया गया। इस पर उसने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ज्वाइन कर ली। लच्छाराम को परबतसर से टिकट दिया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

रेवंतराम ने कांग्रेस छोड़ आरएलपी का साथ पकड़ा

नोखा विधानसभा से कांग्रेस नेता रेवंतराम ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़ आरएलपी ज्वाइन कर ली। उनको भी आरएलपी टिकट दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

जालाराम भाकर ने भी की पार्टी से बगावत

डीडवाना से चेतन कुमार को टिकट मिलने के बाद पार्टी से लंबे समय से जुड़े जालाराम भाकर और भगवान सिंह ने पार्टी छोड़ दी है।

Image credits: Our own

कौन हैं NCP के विधायक प्रकाश सोलंकी जिनका मराठों ने जला डाला घर

कातिल बहू ने पति-ससुर और ननद सहित परिवार के 5 लोगों को मार डाला...

नींद में जलकर कंकाल बन गए 8 लोग, मुंबई गोरेगांव हादसे की आंखों देखी

CM एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद