Maharashtra

सिपाही का बेटा दाऊद ऐसे बना डॉन, पहली चोरी पर पिता ने घर से निकाला था

Image credits: social media

क्या दाऊद इब्राहिम जिंदा या मर गया?

मुंबई हमले का मास्टर माइंड और मोस्ट वांटेड आतंकवादी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर चर्चा में है। रिपोर्ट के मुताबिक, वो अस्पताल में भर्ती है। उसे जहर दिया गया है।

Image credits: social media

रत्नागिरी जिले में जन्मा है दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का रहने वाला है। उसका जन्म 1955 में कोंकणी गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

Image credits: social media

पिता इब्राहिम कासकर मुंबई में थे कांस्टेबल

दाऊद इब्राहिम के पिता इब्राहिम कासकर थे, जो कि मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सटेबल थे। दाऊद का बचपन मुंबई के डोंगरी इलाके में बीता।

Image credits: social media

पहली चोरी पर पिता ने घर से निकाला

दाउद बचपन में छोटी-मोटी चोरियां करता था। पिता समझाते, लेकिन वो बाज नहीं आता। जब डकैती करने लगा तो पिता ने उसे घर से निकाल दिया। यहीं से वो हाजी मस्तान गैंग में जा पहुंचा।

Image credits: social media

हाजी मस्तान गैंग में हुआ शामिल

दाऊद मुंबई में हाजी मस्तान गैंग में काम करते-करते हाजी को ही मारने की योजना बना ली। दाऊद ने हाजी को टक्कर देने की सोची और अपनी नई गैंग खड़ी कर ली।

Image credits: social media

फिल्म इंडस्ट्री से पैसा कमाने लगा दाऊद

70 के दशक में दाऊद मुंबई का सबसे बड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया। उसकी तूती बोलने लगी। दाऊद के पास इतना पैसा हो गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करने लगा।

Image credits: social media

दाऊद ने मुंबई में बनाई थी डी कंपनी

गुंडे-बदमाश उसे डी-कंपनी के मालिक के नाम से पुकारने लगे। इसके बाद 90 के दशक में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में उसका नाम आया, जो कि इन धमाकों का मास्टरमाइंड था।

Image credits: social media

दुबई और यहां से पाकिस्तान गया

बम-धमाकों के नाम आने के बाद दाऊद भारत छोड़कर दुबई भाग गया। यहां से वो सीधे पाकिस्तान चला गया। उस पर बम धमाके, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

Image credits: social media

दाऊद दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड

साल 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में दाऊद को दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया गया है। उसके पीछे दुनियाभर की पुलिस पड़ी हुई है।

Image credits: social media