Hindi

'गर्लफ्रेंड' के खतरनाक इरादे, 1st डेट पर बॉयफ्रेंड को देने वाली थी मौत

Hindi

पुणे से शॉकिंग खबर

पुणे से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर बिना देखे इश्क करने वालों को अलर्ट करती है। यहां प्यार करने वाले एक युवक का फर्स्ट डेट में ही मर्डर के लिए हमला कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

मर्डर के लिए किया इश्क का नाटक

दरअसल, आरोपी ने युवक को उसकी हत्या करने के लिए पहले प्यार के जाल में फंसाया। यानि लड़के ने ही सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से अकाउंट बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

लड़की समझकर की चैटिंग

युवक को लगा कि यह कोई लड़की है इसलिए वह उससे चैटिंग करने लगा। पहले दोस्ती हुई और वह आरोपी लड़के को प्यार करने लगा, उसे नहीं पता था कि वह जिससे बात करता है वो लड़का है।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी ने सुनसान जगह मिलने बुलाया

आरोपी ने फिर पीड़ित लड़के को सिंहगढ़ रोड पर मिलने बुलाया। जैस ही वह आया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया और किसी तरह वह भाग निकला।

Image credits: social media
Hindi

आईसीयू में भर्ती है युवक

पीड़ित युवक की पहचान सागर चव्हाण के रूप में हुई है। फिलहाल वह ICU में भर्ती है उसकी हालत सीरियस है। उसके पेट और पीट पर चाकुओं के 31 निशान हैं। दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Image credits: social media
Hindi

मौत का लेना था बदला

यह पूरा मामला एक पुरानी रंजिश को लेकर था। मई 2024 में पुणे के डहाणुकर कॉलोनी इलाके में दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक पर चाकुओं से हमला किया था और उसकी मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

जानिए क्या था पुराना मामला

बता दें कि हमला करने वालों में सागर चव्हाण भी शामिल था। जिसने साथियों के साथ मिलकर यह अटैक किया था। अब मृतक के दोस्तों ने सागर से बदला लेने के लिए यह साजिश रची थी।

Image credits: social media

नाबालिग दोस्तों की पार्टी : 13 साल की लड़की को शराब पिलाकर किया रेप

बदलपुर मामले की जांच करेंगी आरती, जानें कैसे बनी डॉक्‍टर से IPS

Badlapur : कानून हाथ में लेने वाले 40 गिरफ्तार 300 के खिलाफ FIR दर्ज

कोलकाता के बाद बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से दरिंदगी