Hindi

देवेंद्र फडणवीस को क्या बनाता है सफल? पत्नी अमृता ने गिनाईं 2 खूबियां

Hindi

पति के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अमृता ने शेयर किए सिक्रेट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने पति के उन 2 खास गुणों को गिनाया है, जो उन्हें सफल बनाते हैं। आइए जानें उनके दो स्पेशल गुण कौन-कौन से हैं?

Image credits: x
Hindi

छठी बार विधायक और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हमें गर्व

अमृता ने कहा कि देवेंद्र के छठी बार विधायक और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हमें गर्व है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। वो महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं।

Image credits: x
Hindi

पति के बारे में कहीं ये अहम बात

अमृता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने के लिए वापस आना चाहते थे। 2014 से 2019 तक पहली बार CM रहे फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान मेंं शपथ ली।

Image credits: x
Hindi

बताया पति की सफलता का क्या है राज?

अमृता फडणवीस ने बताया कि धैर्य और दृढ़ता मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है। यहीं उनकी सफलता का राज है। 

Image credits: x
Hindi

कितनी पढ़ी लिखी हैं अमृता फडणवीस?

 अमृता फडणवीस ने शुरूआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, नागपुर से और फिर GS कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन व सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से टैक्सेशन लॉ की पढ़ाई की।

Image credits: x
Hindi

2003 में की थी कैरियर की शुरूआत

साल 2003 में एक्सिस बैंक में एक कार्यकारी कैशियर के रूप से की थी, लेकिन आज वो एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं। 

Image credits: x
Hindi

स्टेट लेवल की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं अमृता

अमृता राज्य स्तर की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और वो गाना भी गाती है, उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाने से प्लेबैंक सिंगिंग की शुरुआत की थी।

Image credits: x
Hindi

पति से ज्यादा कमाती हैं अमृता

अमृता की कमाई की बात करें तो उन्होंने 2019-2024 के बीच, 5.05 करोड़ रुपये कमाए जो उनके पति से ज्यादा है। 

Image credits: x
Hindi

देवेंद्र फडणवीस की है कितनी कमाई?

क्योकिं देवेंद्र फडणवीस ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. अगर दोनों की संपत्ति की बात करें तो ये करीब 13.27 करोड़ रुपये है.

Image credits: x

महाराष्ट्र में नई सरकार: लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने पर बिग अपडेट

कितने अमीर हैं देवेंद्र फडणवीस, पत्नी के पास 5 Cr से ज्यादा के शेयर

महाराष्ट्र के नए CM देवेंद्र फडणवीस के जानें 5 विशेषाधिकार क्या हैं?

फडणवीस को मिलेगी कितनी सैलरी, किस राज्य के CM का वेतन है सबसे ज्यादा