महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने पति के उन 2 खास गुणों को गिनाया है, जो उन्हें सफल बनाते हैं। आइए जानें उनके दो स्पेशल गुण कौन-कौन से हैं?
अमृता ने कहा कि देवेंद्र के छठी बार विधायक और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हमें गर्व है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। वो महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं।
अमृता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने के लिए वापस आना चाहते थे। 2014 से 2019 तक पहली बार CM रहे फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान मेंं शपथ ली।
अमृता फडणवीस ने बताया कि धैर्य और दृढ़ता मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है। यहीं उनकी सफलता का राज है।
अमृता फडणवीस ने शुरूआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, नागपुर से और फिर GS कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन व सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से टैक्सेशन लॉ की पढ़ाई की।
साल 2003 में एक्सिस बैंक में एक कार्यकारी कैशियर के रूप से की थी, लेकिन आज वो एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं।
अमृता राज्य स्तर की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और वो गाना भी गाती है, उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाने से प्लेबैंक सिंगिंग की शुरुआत की थी।
अमृता की कमाई की बात करें तो उन्होंने 2019-2024 के बीच, 5.05 करोड़ रुपये कमाए जो उनके पति से ज्यादा है।
क्योकिं देवेंद्र फडणवीस ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. अगर दोनों की संपत्ति की बात करें तो ये करीब 13.27 करोड़ रुपये है.