Hindi

शिंदे की क्यों अचानक बिगड़ी तबीयत, फोन भी हुआ स्विच ऑफ...क्या है माजरा

Hindi

एकनाथ शिंदे की अचानक बिगड़ी तबीयत

महाराष्ट्र में अभी तक सीएम का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इसी बीच एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उनका फोन तक स्विच ऑफ है।

Image credits: Our own
Hindi

जब मुंबई से अचानक सातारा पहुंचे शिंदे

दरअसल, शिंदे 29 नवंबर कोदिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए।

Image credits: social media
Hindi

शिंदे के इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर

बता दें कि शिंद की तबीयत की खबर लगते ही सतारा से डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके गांव वाले आवास पर पहुंच गई है। जहां उनका इलाज जारी है।

Image credits: Our own
Hindi

डॉक्टर ने बताया शिंदे का हाल

शिंदे का इलाज कर रहे डॉक्टर आर एम पारते ने बताया कि शिंदे को बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन है, उनको सलाईन लगाया है। वह एक-दो दिन में ठीक हो जाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

एकनाथ शिंदे की क्यों बिगड़ी तबीयत

डॉक्टर ने कहा शिंदे-एक महीने से राज्य के चुनावी दौरे पर थे, उन्होंने आराम नहीं किया, इसलिए उन्हें बुखार और सर्दी जैसे वायरल संक्रमण हो गया। टेंशन की कोई बात नहीं है।

Image credits: facebook
Hindi

एकनाथ शिंदे का इसलिए फोन हुआ स्विच ऑफ

वहीं शिंदे के अचानक गांव जाने पर उनके एक विधायक ने कहा-वह कुछ बड़ी प्लानिंग करते हैं तो गांव चले जाते हैं। वह किसी से बात भी नहीं करते हैं, यहां तक की फोन बंद कर लेते हैं।

Image credits: social media

न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए बस यही एक पद!

शिंदे-अजित या फडणवीस...अमीरी में किसकी बीवी है नंबर-1

क्या एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम?

2 बच्चों की मौत से टूट गए थे एकनाथ शिंदे, जानें परिवार में कौन-कौन?