महाराष्ट्र में इन दिनों एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस तो अजित पवार की चर्चा है। लेकिन कम लोग हैं जो इन तीनों की पत्नियों के बारे में जानते हैं। तो जानते हैं वह क्या करती हैं।
बात करते हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की, जिन्होंने लव मैरिज की थी। अमृता पेशे से बैंकर हैं, लेकिन वह अपने पति से अमीर हैं। उनके पास 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है।
अमृता फडणवीस एक समय मॉडलिंग भी करती थीं, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह उनका शौक है। बता दे कि अमृता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। चर्चित मुद्दों पर राय रखती हैं।
अब बात करते हैं कल तक महाराष्ट्र के सीएम रहे एकनाथ शिंदे की बीवी लता शिंदे की। जो कि कंस्ट्रक्शन का काम करती हैं। उनके पास चुनावी हलफनामे के मुताबिक करीब 7 करोड़ की संपत्ति है।
शिंदे की पत्नी लता शिंदे पेशे से बिजनेसवुमन हैं। एक समय वह डिप्रेशन में रहीं, जब उनके बेटा-बेटी की हादसे में मौत हो गई थी। ऐसे में शिंदे को शिखर तक पहुंचाने वाली उनकी पत्नी ही हैं।
अब बात करते हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की। जो कि राज्यसभा सांसद हैं। लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। सुनेत्रा के पास 14.57 करोड़ की चल तो 58.39 करोड़ की अचल संपत्ति है।
सुनेत्रा पवार को राजनीति विरासत में मिली है, उनके पिता भी राजनेता थे, वहीं उनके भाई पदमसिंह पाटिल भी मंत्री रहे हैं। शुरू से ही सुनेत्रा की राजनीति में दिलचस्पी रही है।