Hindi

शिंदे ने यूं ही नहीं छोड़ी CM की कुर्सी, छुपा है राज, पिक्चर अभी बाकी

Hindi

महाराष्ट्र में CM का सस्पेंस बना?

महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट आए 5 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक सस्पेंस खत्म नही हआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। एकनाथ शिंदे क्लियर कर चुके हैं कि वह महाराष्ट्र के सीएम नहीं बनेंगे। 

Image credits: facebook
Hindi

शिंदे की आज अमित शाह के साथ मीटिंग

सियासी गलियारों में चर्चा है कि शिंदे ने यूं ही नहीं CM का पद छोड़ा होगा। उन्होंने बीजेपी हाईकमान से कुछ डील की होगी। इसको लेकर शिंदे की आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग है।

Image credits: social media
Hindi

एकनाथ शिंदे के बेटे बनेंगे डिप्टी सीएम

चर्चा तो यह भी है कि  शिंदे की पहली शर्त है कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया जाए। श्रीकांत दूसरी बार सांसद बने हैं, वह कल्याण से लोकसभा सदस्य हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई नगर निगम पर हो कब्जा

 शिंदे की दूसरी मांग है कि मुंबई नगर निगम यानि बीएमसी पर उनका राज हो, उनका मेयर बने और सारा फाइनेंस देखें। क्योंकि बीएमसी का बजट और ताकत किसी भी राज्य की सरकार से कम नहीं होता है।

Image credits: social media
Hindi

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाएंगे एकनाथ शिंदे?

शिंदे की तीसरी शर्त हो सकती है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाए और सम्मानित मंत्री बनाया जाए। जैसे शिवराज सिंह चौहान से सीएम पद लेकर उन्हें कृषि मंत्री बनाया है। 

Image credits: social media
Hindi

डिप्टी CM के साथ गृह मंत्रालय भी

 शिंदे यह भी चाहते हों कि अगर यह तीनों बातें बीजेपी नहीं मानती है तो उन्हें महाराष्ट्र सरकार में ऐसा कोई पोर्टफोलियो मिले जो सीएम के बराबर हो। यानि डिप्टी CM के साथ गृह मंत्रालय 

Image credits: Our own
Hindi

महायुति संयोजक का पद मिले...

शिंदे यह भी चाहते होंगे कि बीजेपी उनके लिए महायुति संयोजक का कोई पद बनाया जाए। या फिर एनडीए में कोई नेशनल लेवल की जिम्मेदारी दी जाए। ताकि केंद्र और राज्य दोनों पर पकड़ रखी जा सके।

Image Credits: Our own